विज्ञापन

Mauganj Violence: शादी की तैयारियां कर रहे थे घर वाले, बेटे का शव पहुंचते ही बेसुध हुए परिजन, जवाब देने से बचते रहे मंत्री 

Mauganj Violence:  मऊगंज हिंसा में जिस युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मार डाला है, उसके घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. 

Mauganj Violence: शादी की तैयारियां कर रहे थे घर वाले, बेटे का शव पहुंचते ही बेसुध हुए परिजन, जवाब देने से बचते रहे मंत्री 

Mauganj Hinsa: मध्य प्रदेश के मऊगंज में आपसी विवाद में युवक को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने मार डाला. जिस युवक राहिल उर्फ सनी द्विवेदी की हत्या हुई है, उसकी शादी की तैयारियां घर पर चल रही थी. मृत युवक का शव रविवार को जब उसके घर पहुंचा, तो परिजन बेसुध हो गए. यहां पहुंचे अफसरों ने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया.  

मई में शादी के बंधन में बंधने वाला था सनी

दरअसल, जिले के गडरा गांव में शनिवार को खूनी संघर्ष हुआ. ग्रामीणों ने युवक राहिल उर्फ सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर रखा, फिर उसकी बेरहमीं से हत्या कर दी. हिंसक हुई भीड़ ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों को भी नहीं बख्शा. इस हिंसा के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. आज युवक का शव उसके घर ले जाया गया.जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. 

परिजनों ने बताया कि राहिल उर्फ सनी द्विवेदी की 30 अप्रैल को इंगेजमेंट, 2 मई को तिलक और 6 मई को शादी थी. घर पर तैयारियां चल रही थी. इससे पहले ग्रामीणों ने उसकी बेरहमीं से हत्या कर दी. मृत युवक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना कर रहे थे .

मृतक राहिल उर्फ सनी द्विवेदी के निवास पर कमिश्नर बीएस जामोद और रीवा रेंज के प्रभारी आईजी साकेत पांडे भी पहुंचे. प्रशासन के काफी मान मन्नोवल और सख्त से सख्त कार्रवाई के आश्वासन देने पर परिजन राजी हुए. मऊगंज के कलेक्टर, SP मृतक परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया.

ASI को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

इस हिंसा में मारे गए एएसआई रामचरण गौतम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रीवा के कमिश्नर, डीआईजी,एडिशनल एसपी ने दी श्रद्धांजलि दी. डीआईजी ने कहा कि एएसआई रामचरण गौतम पर मध्यप्रदेश पुलिस को गर्व है.एएसआई रामचरण गौतम अमर रहे के नारे भी लगाए गए.

ये भी पढ़ें Mauganj Violence: मऊगंज हिंसा मामले में CM मोहन का एक्शन... दिए जांच के आदेश, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी 

सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री और विधायक 

मऊगंज हिंसा में एक सब इंस्पेक्टर और एक स्थानीय निवासी की मौत हो गई. शाहपुर थाना अंतर्गत रामनगरी पंचायत का ग्राम गडरा छावनी में बदला हुआ है. प्रभारी आईजी से लेकर कमिश्नर रीवा संभाग एसपी कलेक्टर तक डेरा डाले हुए हैं. प्रभारी मंत्री और डीजीपी मऊगंज पहुंचने वाले हैं. रीवा के संजय गांधी अस्पताल में NDTV ने विधायक प्रदीप पटेल और प्रभारी मंत्री लखन सिंह पटेल से बात की, जो सवालों से साफ तौर से बचते नजर आए. उनका कहना था पूरे मामले में मुख्यमंत्री की नजर है.

ये भी पढ़ें Mauganj Violence : ASI की मौत, तहसीलदार घायल... PCC चीफ बोले- MP में सरकार नहीं जंगलराज चल रहा है

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close