विज्ञापन

मऊगंज में हिंसा के बाद नए अफसरों ने संभाली कमान, पीड़ित परिवार से मिले कलेक्टर और SP

Mauganj News Inside Story in Hindi : गड़रा गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल था. अब नए अफसरों के आने और त्वरित कार्रवाई से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. गांव में ज्यादा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

मऊगंज में हिंसा के बाद नए अफसरों ने संभाली कमान, पीड़ित परिवार से मिले कलेक्टर और SP
मऊगंज में हिंसा के बाद नए अफसरों ने संभाली कमान, पीड़ित परिवार से मिले कलेक्टर और SP

Mauganj Violence : मऊगंज में हाल ही में हुई हिंसा के बाद प्रशासन में बड़े बदलाव किए गए हैं. इस घटना में एक पुलिस अफसर और एक युवक की मौत हुई थी. इसके बाद सरकार ने मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और SP रसना ठाकुर का तबादला कर दिया. अब नए कलेक्टर संजय जैन और SP दिलीप सोनी को जिम्मेदारी दी गई है. गुरुवार को कलेक्टर संजय जैन और SP दिलीप सोनी रीवा पहुंचे. वहां उन्होंने संभाग आयुक्त बी. एस. जामोद और प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडे से मुलाकात की. जरूरी निर्देश लेने के बाद दोनों अधिकारी मऊगंज आए और काम संभाल लिया.

मृतक के घर जाकर परिवार से मिले

पदभार संभालने के बाद कलेक्टर और SP गड़रा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने हिंसा में मारे गए शनि द्विवेदी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की. अधिकारियों ने दुख जताया और कहा कि सरकार और प्रशासन परिवार के साथ है.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा – SP

SP दिलीप सोनी ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाना उनकी पहली जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि हिंसा में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई होगी. ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. 

कलेक्टर ने दी हरसंभव मदद का भरोसा

कलेक्टर संजय जैन ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से हर जरूरी मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम गांव में शांति बनाए रखेंगे और सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. 

ये भी पढ़ें : 

• मऊगंज में कैसे हिंसक हुए आदिवासी? जानें खौफनाक वारदात की पूरी कहानी

• पहले आरोपियों ने SDOP को बनाया था बंधक, फिर जिंदा जलाने की दी थी धमकी

गड़रा गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल था. अब नए अफसरों के आने और त्वरित कार्रवाई से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. गांव में ज्यादा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से जल्दी ही शांति समिति की बैठक भी होगी, जिसमें समाज के सभी वर्गों से बातचीत की जाएगी.

ये भी पढ़ें : 

• मऊगंज हिंसा का पहले ही बन चुका था मास्टर प्लान ! सरपंच, पूर्व सरपंच सहित 3 गिरफ्तार

• मऊगंज में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन ! हत्याकांड में शामिल 20 आरोपी गिरफ्तार, धरपकड़ जारी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close