
Drunken Teacher: शराब पीकर स्कूल पहुंचने के आरोप में निलंबित हुए मास्टर साहब अब तक नहीं सुधरे. सोमवार को दूसरे स्कूल मे ट्रांसफर हुआ शिक्षक एक बार शराब पीकर स्कूल पहुंचा. इससे पहले, जिले के बोदाबाग स्कूल में तैनात शिक्षक का नशे की हालत में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद में कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया था.
ये क्या...दुष्कर्म पीड़िता के घर मिला रेपिस्ट की शव? सिर खुजाने लगी शिवपुरी पुलिस!
जांच टीम शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी सौंपेगी रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक जांच टीम शराबी शिक्षक के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द सौंपेगी, जिसके बाद नशेड़ी शिक्षक पर फिर गाज गिरना तय है. पाठशाला पोखरी टोला में तैनात शराबी शिक्षक रमाकांत वर्मा को नशे की हालत जांच टीम ने छात्रों के सामने सोता हुआ पाया गया था.
अक्सर सुर्खियों में बना रहता है रीवा का स्कूल शिक्षा विभाग
गौरतलब है रीवा का स्कूल शिक्षा विभाग किसी न किसी मामले में सुर्खियों में हमेशा ही रहता है. कभी टीचरों की वजह से तो कभी छात्रों की वजह से. ताजा मामला प्राथमिक पाठशाला पोखरी टोला का है, जहां पर पदस्थ रमाकांत वर्मा के नशे में आने से परेशान होकर शिकायत दर्ज की गई. आरोपी शिक्षक पहले इसी आदत से कई बार निलंबित हो चुका है.
निलंबन के बाद पोखरी टोला स्कूल में तैनात किया गया था शिक्षक
पिछली बार नशे के चलते निलंबित हुआ शिक्षक रमाकांत वर्मा बहाली के बाद पोखरी टोला स्कूल में पदस्थ किया गया था, लेकिन यहां भी वह शराब पीकर आने लगा. पहले मार्तंड स्कूल क्रमांक 2 संकुल के बोदाबाग प्राथमिक स्कूल में तैनात रहे शिक्षक का नशे की हालत में एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. जिसके लिए कलेक्टर ने उसे सजा दी गई थी.
प्रॉपर्टी डीलर को दोस्तों ने किया अगवा, मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पति को छुड़ाने के लिए पत्नी ने चुकाई भारी कीमत
जांच टीम को नशे की हालत में कुर्सी पर सोता हुआ मिला शिक्षक
वर्तमान समय में पोखरी टोला में पदस्थ शिक्षक रमाकांत वर्मा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब 4 सदस्यीय जांच टीम पहुंचती है तो नशेड़ी शिक्षक कुर्सी पर सोता हुआ मिला और जांच टीम के सदस्यों ने उठाने के बाद भी शिक्षक अपनों पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया.
नशेड़ी शिक्षक रमाकांत वर्मा के चलते स्कूल छोड़ चुके हैं 10 छात्र
जांच अधिकारियों ने पाया कि तैनात शिक्षक रमाकांत वर्मा स्कूल में शराब के नशे चूर था. जांच टीम को बच्चों ने बताया कि शिक्षक कभी पढ़ाते नहीं है. जब से स्कूल आ रहे हैं, शराब के नशे में ही आते है. जांच टीम ने बच्चों के बयान दर्ज किए. स्कूल में उपस्थिति 45 छात्रों ने बताया कि उनके स्कूल में आने केबाद 10 छात्र स्कूल छोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में लगेगा निवेशकों का जमावड़ा, सीएम मोहन अगले हफ्ते पहली विदेश यात्रा पर जाएंगे यूरोप