विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

सतना के एक गांव के पांच हैंडपंप सील, तीन दिनों में चार की मौत, छह अस्पताल में भर्ती

अधिकारी ने बताया कि यह गांव जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर है और स्थिति पर नजर रखने के लिए वहां मेडिकल टीम तैनात की गई है.

सतना के एक गांव के पांच हैंडपंप सील, तीन दिनों में चार की मौत, छह अस्पताल में भर्ती
सतना के एक गांव में संक्रमण की आशंका

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले के टिकुरिया गांव में छह सितंबर से अब तक उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत के बाद चार लोगों की मौत हो चुकी है और छह अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गांव में वायरल संक्रमण की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि गांव के पांच हैंडपंप को सील कर दिया गया है, जहां से 800 लोग पेयजल का उपयोग कर रहे थे.

सतना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल के तिवारी ने न्यूज एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया, 'हमें संदेह है कि टिकुरिया गांव में वायरल संक्रमण का प्रकोप है. हमने अधिकारियों को सील किए गए हैंडपंप के पानी के नमूने लेने और बैक्टीरिया आदि की मौजूदगी को लेकर उनकी जांच कराने के लिए कहा है.' उन्होंने कहा कि राजा कोल (45) ने छह सितंबर को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत की और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अगले दिन छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़ें : सतना : ढाई साल की मासूम का मौसा ने किया अपहरण, 30 हजार की मांगी फिरौती

कई बीमार अस्पताल में भर्ती
तिवारी ने बताया, 'हालांकि, सात सितंबर को उसकी उसके घर में मौत हो गई. राज कोल नाम के 10 वर्षीय बालक में भी यही लक्षण 8 सितंबर को दिखे और अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई. रविवार को केमला कोल (90) और दुअसिया कोल बाई (80) की भी मौत हो गई, लेकिन उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई.' उन्होंने कहा कि टिकुरिया निवासी सतीश कोल (9), अमित कोल (4), दुर्गा कोल (2), रागिनी कोल (9), नीरज कोल (9) और चंदू कोल (50) अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

अधिकारी ने बताया कि यह गांव जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर है और स्थिति पर नजर रखने के लिए वहां मेडिकल टीम तैनात की गई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है और जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, वे कोल जनजाति से हैं जो मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में रहते हैं, जबकि महाराष्ट्र एवं ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी वे पाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : सतना : 70 लाख की लागत का escalator हुआ 'बेकार', बुजुर्गों, विकलांगों की बढ़ी परेशानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close