
मध्य प्रदेश में किसानों और जवानों के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं के साथ सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि वह अस्पताल पहुंच गए. दरअसल, कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान बनाई गई मंच गिरने से कई नेता घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूर्व विधायक रवि जोशी, वरिष्ठ नेता राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव और वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल इस हादसे में घायल हो गए. इनमें से रवि जोशी , राजीव सिंह और रोशनी यादव को गंभीर चोटें आई है. सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोपाल में कांग्रेस की सभा के दौरान भरभरा कर गिरा मंच...देखिए Exclusive वीडियो#Bhopal | #Congress pic.twitter.com/2Sty8GtqY2
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 10, 2025
जिस वक्त ये हादसा हुआ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी समेत कई नेता मौजूद थे. दरअसल, किसान कांग्रेस सोमवार को विधानसभा घेराव के लिए निकले थे. इसी दौरान पार्टी नेताओं के लिए भोपाल के रंगमहल चौराहे पर एक टेंट लगाई की थी.

पटवारी ने बताया साजिश
मंच गिरने की घटना को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने षड्यंत्र करार दिया है. जीतू पटवारी ने कहा है कि ये प्रशासन की घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
पुलिस ने विधानसभा जाने से रोका
इससे पहले विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक दिया था. पुलिस ने थ्री लेयर बैरिकेडिंग कर रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेताओं को रोक लिया था. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा की ओर जाने के लिए अड़े. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी.