विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2025

भोपाल में भरभराकर गिरा कांग्रेस का मंच, 7 नेता घायल, देखें वीडियो

MP Congress Protest News: पूर्व विधायक रवि जोशी, वरिष्ठ नेता राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव और वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल इस हादसे में घायल हो गए. इनमें से रवि जोशी , राजीव सिंह और रोशनी यादव को गंभीर चोटें आई है. सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

भोपाल में भरभराकर गिरा कांग्रेस का मंच, 7 नेता घायल, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में किसानों और जवानों के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं के साथ सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि वह अस्पताल पहुंच गए. दरअसल, कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान बनाई गई मंच गिरने से कई नेता घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूर्व विधायक रवि जोशी, वरिष्ठ नेता राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव और वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल इस हादसे में घायल हो गए. इनमें से रवि जोशी , राजीव सिंह और रोशनी यादव को गंभीर चोटें आई है. सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिस वक्त ये हादसा हुआ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी समेत कई नेता मौजूद थे. दरअसल, किसान कांग्रेस सोमवार को विधानसभा घेराव के लिए निकले थे. इसी दौरान पार्टी नेताओं के लिए भोपाल के रंगमहल चौराहे पर एक टेंट लगाई की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

पटवारी ने बताया साजिश

मंच गिरने की घटना को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने षड्यंत्र करार दिया है. जीतू पटवारी ने कहा है कि ये प्रशासन की घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. 

पुलिस ने विधानसभा जाने से रोका

इससे पहले विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक दिया था. पुलिस ने थ्री लेयर बैरिकेडिंग कर रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेताओं को रोक लिया था. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा की ओर जाने के लिए अड़े. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close