Mandsaur Firing News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार देर शाम को गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. इसमें हमलावर की भी जान गई है. मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. गोलीबारी के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल चौराहा पर बुधवार रात एक मकान में गोली चलने की वारदात से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. घटनाक्रम में ऑटो मोबाइल व्यवसायी पति और उसकी पत्नी की मौत हुई है, जबकि हमलावर भी मृत अवस्था में पाया गया है. हालांकि, मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Note: यह खबर अपडेट की जाएगी...