विज्ञापन

Mandsaur Collector: मंदसौर कलेक्टर को हटानी पड़ी सोशल मीडिया से पोस्ट, सोयाबीन की फसल नष्ट को लेकर की थी टिप्पणी

Mandsaur Soybean Survey: मंदसौर जिले में पीला मोजेक वायरस से सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसान बर्बाद सोयाबीन का मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Mandsaur Collector: मंदसौर कलेक्टर को हटानी पड़ी सोशल मीडिया से पोस्ट, सोयाबीन की फसल नष्ट को लेकर की थी टिप्पणी

Mandsaur Farmers Angry Collector Post: मध्य प्रदेश के मंदसौर सोयाबीन फसल इस साल पीला मोजेक वायरस की भेंट चढ़ गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद खेतों में पहुंचकर किसानों से इसकी जानकारी ली. किसान बर्बाद सोयाबीन का मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस बीच मंदसौर कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट की, इससे किसानों में नाराजगी है. हालांकि किसानों में नाराजगी और लगातार विरोध में आ रहे कमेंट्स को देखते हुए इस पोस्ट को हटा लिया है, लेकिन अब स्क्रीन शॉट काफी वायरल हो रहा है. 

वायरल पोस्ट में क्या लिखा हुआ है 

जो स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है वो मंदसौर कलेक्टर के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक का है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि सोयाबीन की फसल पीले मौजक से पूर्णतया नष्ट होने की खबर भ्रामक है. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं.
कृषि विभाग की टीम निगरानी कर रही है. इस पोस्ट के बाद मंदसौर के किसानों में भारी गुस्सा है. वहीं किसान इस पोस्ट को लेकर विरोध जता रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस पोस्ट पर विरोध के स्वर उठते ही पोस्ट हटा ली गई और थोड़ी देर में नई पोस्ट डाली गई, जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी सर्वे करते हुए दिखाइए दे रहे हैं.  हालांकि NDTV वायरल स्क्रीन शॉट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. 

पोस्ट डिलीट करने के बाद मंदसौर कलेक्टर की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया. जिसमें कहा गया कि सोयाबीन फसल पर रोग व अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कार्य प्रगति पर है. किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं- कृषि व राजस्व विभाग की टीमें लगातार निगरानी और सर्वे कर रही हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि सोयाबीन की फसल के नष्ट होने की खबर को भ्रामक बताने वाली जानकारी किस जिम्मेदार अधिकारी ने डीएम को दी. यदि वो जिले की मुखिया को भ्रामक जानकारी देने से नहीं चूक रहे है तो किसानों के साथ क्या सलूक कर रहे होंगे? यह सहज ही समझा जा सकता है.

क्या है हालात 

अतिवृष्टि और पीले मोजेक की वजह से जिले के अधिकतर किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कई स्थानों पर पकी फसल की पैदावार काफी कम बैठ रही है. आकलन से निराश किसानों ने जिले में कुछ जगह अपनी फसल को रोटो वेटर से नष्ट किया है. वहीं एक किसान ने कटाई के बाद अपनी फसल में आग लगा दी, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो हुआ. 

ये भी पढ़े: Miracul Temple: आल्हा-उदल ने मढ़िया बनवाकर की थी अबार माता की स्थापना, बढ़ते-बढ़ते बन गया 70 फीट ऊंची चट्टान

ये भी पढ़े: NET की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में आयोजित कराई जाएं SET परीक्षा, बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close