
Madhya Pradesh Crime News: मंडला जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां 19 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र पंद्राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि यह खुदकुशी नहीं, बल्कि एक साजिशन हत्या है. पिता पंसारी लाल ने स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और कुछ पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दरअसल, यह पूरा मामला मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम कापा का है, जहां 9 अगस्त 2025 को हुई एक संदिग्ध मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है.19 वर्षीय पुष्पेंद्र पंद्राम की मौत को पहले तो आत्महत्या बताया गया, लेकिन परिजनों का दावा है कि ये कोल्ड-ब्लडेड मर्डर था और इस साजिश को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई.
परिवार का आरोप
रक्षाबंधन के दिन पिता पंसारी लाल अपने ससुराल गए थे. अगले दिन लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा फांसी के फंदे पर झूल रहा था.परिवार का आरोप है कि उसी रात पुष्पेंद्र के साथ पड़ोसी संदीप, गोपाल, गुलाब सिंह और आजेश शराब पी रहे थे.
पिता को संदेह है कि इन्हीं लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की और फिर शव को फंदे पर लटकाकर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की.
परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें सुबह 6 बजे एक अज्ञात नंबर से मिली, लेकिन उससे पहले रात 11 बजे गुजरात में रहने वाली एक महिला रिश्तेदार को संदीप ने कॉल कर बताया कि पुष्पेंद्र खेतों की तरफ भाग रहा था, उसे घर लाकर सुला दिया गया है. अब सवाल ये उठता है कि अगर पुष्पेंद्र सो रहा था, तो फिर सुबह फांसी कैसे लग गई?
बिना पोस्टमार्टम के घर भिजवा दिया गया शव
पिता ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पर भी गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस महज 15 मिनट के लिए आई और बिना किसी FIR और पोस्टमार्टम के शव को मर्चुरी भिजवा दिया गया. सबसे हैरान करने वाली बात ये कि मर्चुरी में मौजूद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम तक नहीं किया और सीधे शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पीड़ित परिवार ने न्याय की लगाई गुहार
पिता पंसारी लाल ने मंडला पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उनका आरोप है कि कुछ लोग इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, पुलिस ने न FIR की, न जांच की. हमारा बेटा हमें इंसाफ दिलाए बिना चला गया. पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के करीबी के नाम पर दर्ज करोड़ों की सरकारी प्रॉपर्टी, छतरपुर PWD पहुंचा MP हाई कोर्ट