
Mandla Bus Accident: मध्य प्रदेश के मंडला में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में स्कूली बच्चे सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास भर्ती कराया गया. यह घटना मंडला मार्ग के बीच ग्राम सिंगपुर की है.
मंडला में भीषण सड़क हादसा, 2 दर्जन लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, यात्री बस बबलिया के घुघरी मार्ग से जबलपुर जा रही थी, तभी मंडला मार्ग के बीच ग्राम सिंगपुर में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आस पास के लोगों ने बस का कांच तोड़कर घायलों को बस से बाहर निकाला. इस हादसे में 6 स्कूली बच्चे सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
जबलपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी
सभी घायलों का निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. इधर, सूचना मिलते ही मौके पर निवास पुलिस पहुंच गई. साथ ही तहसीलदार मौजूद है. फिलहाल पुलिस ममाले की जांच कर रही है.
सवारी से भरी हुई बस सड़क के किनारे पलटी, दो दर्जन लोग घायल
रीवा जिले के सेमरिया से रीवा आ रही बस MP 17 P 0436 अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा आज सुबह रीवा शहर के ही नजदीक चोरहटा थाना अंतर्गत कुल्लू मोड़ के पास हुआ. तेज रफ्तार बस सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में सड़क छोड़ नीचे उतर गई. जिसके चलते लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लाया गया है.
ये भी पढ़े: ये कैसा जुनून! मेला मंदिर के पास वाली छत पर रील बनाने चढ़ा युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आया, हुई मौत