MP में यहां आज होगा खूनी खेल! जानें इसका इतिहास

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma

content Credit: Priya Sharma


MP के  पांढुर्णा में विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला का आयोजन किया जाता है.

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


इस मेले में लोग एक दूसरे का खून बहाते हैं.

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


दरअसल, लोग इस मेले  में एक दूसरे पर पत्थर बरसाते हैं. 

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


यह परंपरा जाम नदी के पांढुर्णा और सावरगांव के संगम पर निभाई जाती है. 

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


इस परंपरा के दौरान लोग लहूलुहान हो जाते हैं और शरीर से खून की धाराएं बहती है. 

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


गोटमार मेले का आयोजन 23 अगस्त को किया जाएगा.

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


इस आयोजन के पीछे एक कहानी प्रचलित है.

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


कहा जाता है कि पांढुर्णा के युवक और सावरगांव की युवती के बीच प्रेम संबंध था. 

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


प्रेमी ने युवती को भगाकर पांढुर्णा लाना चाहा, लेकिन जाम नदी के बीच पहुंचते ही सावरगांव में खबर फैल गई. 

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


प्रेमी युगल को रोकने के लिए सावरगांव के लोगों ने पत्थर बरसाएं. 

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


जवाब में पांढुर्णा के लोगों ने भी पत्थर बरसाए. 

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


इस पत्थरबाजी में प्रेमी युगल की मौत हो गई, लेकिन इसके बाद यहां गोटमार मेले की परंपरा शुरुआत हुई.

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


इस मेले में 600 पुलिस बल तैनात रहेंगे. 47 पुलिस पॉइंट बनाए गए हैं. 

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma

Image Credit:NDTV |Shaswat Sharma


स्वास्थ्य विभाग ने 45 डॉक्टर तैनात किए हैं. 200 स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहेंगे. गंभीर रूप से घायलों के लिए 16 एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here