
Mandla Gang Rape Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से नाबालिग से स्नैपचैट (Snapchat) के जरिए दोस्ती के बाद बलात्कार का गंभीर मामला सामने आया है. दरअसल, जबलपुर की एक नाबालिग लड़की से मंडला के एक युवक ने पहले स्नेपचेट के जरिए दोस्ती की. फिर कान्हा पार्क (Kanha National Park) घुमाने का झांसा देकर मंडला (Mandla) बुलाया, जहां उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात को अंजाम दिया गया.
लड़की को मंडला बुलाने के बाद आरोपी राजन, उसके दोस्त और मकान मालिक ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता यहां से जब किसी तरह निकल कर जबलपुर लौटी तो परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद किशोरी और उनके परिजनों की शिकायत पर गढ़ा थाना पुलिस ने गैंगरेप और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
स्नैपचैट से शुरू हुई दोस्ती
सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी की छह महीने पहले मंडला के राजन से स्नैपचैट पर दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी. इस बीच मोबाइल नंबरों का भी आदान-प्रदान हुआ. चार दिन पहले राजन ने किशोरी को कान्हा नेशनल पार्क घूमने का लालच देकर मंडला बुलाया. किशोरी नादानी में सहेली के घर जाने का बहाना बनाकर 26 अप्रैल को मंडला पहुंच गई.
दोस्त के सूने घर में बनाया बंधक
किशोरी के मंडला पहुंचते ही राजन उसे अपने दोस्त के घर ले गया, जहां तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान राजन और उसके दोस्त ने किशोरी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. बाद में मकान मालिक ने भी उसका शारीरिक शोषण किया.
धमकी देकर बस में छोड़ा
आरोपी राजन और उसका दोस्त किशोरी को बाइक पर मंडला बस स्टैंड ले गए और धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया, तो अंजाम बुरा होगा. राजन ने कहा कि जबलपुर में भी मेरे दोस्त हैं, जो तुम्हारे घर तक पहुंच सकते हैं. डर के मारे किशोरी चुपचाप बस में बैठ गई और जबलपुर लौट आई.
मां से साझा किया दर्द
किशोरी के बुधवार रात जबलपुर पहुंचने के बाद उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई. उसने कहा कि वह सहेली के घर नहीं, बल्कि राजन से मिलने मंडला गई थी, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया. परिजन तुरंत किशोरी को लेकर गढ़ा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने राजन, उसके दोस्त और मकान मालिक के खिलाफ गैंगरेप और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
किशोरी ने पुलिस को बताया कि राजन उसे रात के अंधेरे में बाइक पर ले गया था. इसलिए रास्ते का कुछ पता नहीं चला. बस स्टैंड छोड़ने के दौरान भी सकरी गलियों से ले जाया गया, जिससे वह रास्ता नहीं पहचान सकी. जबलपुर पुलिस की एक टीम मंडला में डेरा डाले हुए है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें- MP के इन अस्पतालों में भूलकर भी न कराना इलाज ! जानिए क्यों रद्द हुई 8 अस्पतालों की मान्यता?
इस मामले पर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने एनडीटीवी को बताया कि पीड़िता मंडला जिला तो बता रही है, लेकिन उसे किस मोहल्ले में और किस स्थान पर रखा गया, इसका ध्यान उसे नहीं है. इसलिए पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें- डिप्टी जेलर नाबालिग लड़की को लिफ्ट के बहाने कार में बैठाकर ले गया होटल, भनक लगते ही पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई