
पत्नी और उसके प्रेमी से प्रताड़ित एक पति ने ग्वालियर में एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. उसने धमकी भी दी है कि अगर उसकी सुनवाई नहीं की गई तो वह अपने बच्चों के साथ एसपी ऑफिस में अपने प्राण त्याग देगा. पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर के जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और जब उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो पत्नी का प्रेमी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं उसके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है.
दरअसल, ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र का रहने वाला अवधेश पाल एसपी ऑफिस पहुंचा था. अवधेश ने बताया कि वह ग्वालियर के गुढ़ा क्षेत्र का रहने वाला है, जो कि गिरवाई इलाके में आता है. एक साल पहले उसकी पत्नी अपने कथित प्रेमी संजीव केन साथ घर से जेवरात लेकर चली गई थी. इसकी शिकायत उसने गिरवाई थाना पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी.
पुलिस से हैं आरोपी के अच्छे संबंध
पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी जिस व्यक्ति के साथ गई है, उसके पुलिस से अच्छे संबंध हैं . इसलिए पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. एक दिन पहले पूर्व पत्नी के प्रेमी ने माधवगंज थाने में उसके खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है.
लंबे समय से काट रहा अधिकारियों के चक्कर
कुछ नहीं लंबे समय से वह लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. फिर भी अधिकारी उसकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अवधेश ने धमकी दी है कि अगर उसकी सुनवाई नहीं होती है तो वह एसपी ऑफिस में आकर अपने प्राण त्याग देगा. उसकी मांग है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
पुलिस अधिकारी बोले- जांच करेंगे
उधर, एसपी ऑफिस में सीएसपी किरण अहिरवार ने पीड़ित युवक की शिकायत सुन कर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि अभी युवक द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच कराई जाएगी. पीड़ित ने जिस युवक पर आरोप लगाए हैं उसने भी एक रोज पूर्व माधवगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पीड़ित की पत्नी से भी संपर्क किया गया है तो उसका कहना है कि वह अभी किसी के साथ नहीं रह रही है.
ये भी पढ़ें- Viral VIDEO: बारिश के बीच नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ वायरल, पुलिसवाले से भी जमकर की बहस