विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

MP News : मल्लिकार्जुन ने शिवराज से पूछा - पीएम मोदी ने आपको करीब क्यों नहीं आने दिया ? तो पूर्व CM ने दिया ये जवाब

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच बुधवार को जमकर जुबानी जंग हुई. जब कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या कारण था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपको करीब नहीं आने दिया? इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी इसका करारा जवाब दिया. 

MP News : मल्लिकार्जुन ने शिवराज से पूछा - पीएम मोदी ने आपको करीब क्यों नहीं आने दिया ? तो पूर्व CM ने दिया ये जवाब

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) आने वाला है. इस बीच देश में सियासी बयानबाजी के तीर चलने लगे हैं. राजनीतिक पार्टियां कहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं, तो कहीं जुबानी जंग छिड़ी हुई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को ऐसा ही हुआ. यहां कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallika Arjun Kharge) और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बीच चुनावी जंग छिड़ गई. दोनों ही नेताओं ने एक-दुसरे पर जमकर तीखे प्रहार किए. 

मोदी ने आपको करीब नहीं आने दिया

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के तहत मध्य प्रदेश के बदनावर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  (Mallikarjun Kharge) ने चौहान के उस बयान का जिक्र किया, खरगे  और राहुल गांधी महात्मा गांधी की इच्छा के अनुसार अपनी पार्टी को भंग कर रहे हैं. खरगे ने कहा कि शिवराज चौहान 15 दिन पहले गुलबर्गा आए थे. उन्होंने कहा कि खरगे और राहुल गांधी कांग्रेस को नष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं. लोगों ने मुझसे चौहान के बयान के बारे में पूछा. कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया मैंने कहा उन्हें चौहान से पूछना चाहिए कि चुनाव जीतने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया ? क्या कारण था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपको करीब नहीं आने दिया?

ये भी पढ़ें CM यादव ने की केंद्रीय मंत्री की तारीफ, कहा- "सिंधिया जी जब बैटिंग करने आते हैं तो चौके से कम..."

शिवराज का जवाब

चौहान ने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि खरगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस एक के बाद एक चुनाव हार रही है. उन्होंने कहा कि 2013 के बाद से कांग्रेस 50 से अधिक चुनाव हार चुकी है और कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि उन्हें गिनते रहिए, जब तक कि पार्टी में उंगलियों पर गिने जा सकने वाले नेता न रह जाएं. खड़गे जी अब मुझे बताएं कि क्या राहुल जी और आप महात्मा गांधी के उस कथन को पूरा कर रहे हैं कि आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. चौहान ने कहा जब पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ था, तब कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. सनातन धर्म और भगवान राम के प्रति नफरत ही आपकी पार्टी के धरातल में जाने का कारण है.

ये भी पढ़ें सतना: आखिर परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने क्यों नहीं पहुंचे 7670 छात्र? हैरत में शिक्षा विभाग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close