![प्रयागराज महाकुंभ से मैहर जा रही बोलेरो और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत, तीन श्रद्धालुओं की मौत, दस घायल प्रयागराज महाकुंभ से मैहर जा रही बोलेरो और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत, तीन श्रद्धालुओं की मौत, दस घायल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/05861jko_satna-chitrakoot-road-accident-_625x300_09_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की खबर सामने आ रही है. सड़कें जाम हो चुकी है. वहीं, सतना चित्रकूट मार्ग (Satna Chitrakoot Road) पर बीते देर रात हुए भीषण एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें, रविवार की रात लगभग 2 बजे प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर मैहर जा रही बोलेरो जीप UP CK 6800 की भीषण भिड़ंत प्रयागराज महाकुंभ जा रहे लोडर पिकअप MP 20 GB 5835 से हो गई.
'हम सब लगभग नींद में थे'
लोडर पिकअप कद्दू(सब्जी) से लदा था, और चित्रकूट होकर महाकुंभ प्रयागराज जा रहा था. घायलों ने बताया कि हम सब लगभग नींद में ही थे. कुछ समझ ही नहीं आया. हादसा इतना भीषण था कि लोडर सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बोलेरो सवार लोगों सहित कुल 10 घायलों को सतना जिला अस्पताल भेजा गया. लोडर में ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई है. ड्राइवर घायल है. बोलेरो में सवार लोग घायल हैं. लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है.
लोडर को हटाया गया
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि जानकारी मिलने पर दलबल सहित मौके पर पहुंचे, जहां लोडर गाड़ी पलट कर रोड पर पड़ी थी और सतना चित्रकूट मुख्य मार्ग में जाम लग गया था. स्थानीय ठेकेदार से बात कर जेसीबी मंगवाई गई और लोडर को हटाया गया. स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जिनमें 2 महिलाएं और 1 बच्चा है, जबकि लोडर ड्राइवर समेत 10 घायलों को पुलिस वाहन एवं एंबुलेंस से सतना जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Election Result: दिल्ली में बीजेपी की सुनामी, आप के धुरंधर ढेर, जानें चुनाव नतीजे की अहम बातें
कोठी और मझगवां के बीच की बताई जा रही घटना
घटना सतना जिले के कोठी और मझगवां के बीच बड़े हनुमान मंदिर के पास की बताई जा रही है. लोडर पलटने से लगे जाम के बाद लोगों ने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन का जादू, जहां किया प्रचार, वहां जीती बीजेपी, 9 सीटों पर 90% रहा स्ट्राइक रेट