विज्ञापन

Delhi Election Result: दिल्ली में बीजेपी की सुनामी, आप के धुरंधर ढेर, जानें चुनाव नतीजे की अहम बातें

Delhi Election Result: दिल्ली में 26 साल से ज़्यादा समय बाद भाजपा सरकार बनाने जा रही है. विधानसभा चुनाव में उसने 70 में से 48 सीटें जीती हैं. जबकि आप को 22 सीटों पर जीत मिली और कांग्रेस को लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं मिली.

Delhi Election Result: दिल्ली में बीजेपी की सुनामी, आप के धुरंधर ढेर, जानें चुनाव नतीजे की अहम बातें

Delhi Election Result: दिल्ली में 26 साल से ज़्यादा समय बाद भाजपा सरकार बनाने जा रही है. विधानसभा चुनाव में उसने 70 में से 48 सीटें जीती हैं. जबकि आप को 22 सीटों पर जीत मिली और कांग्रेस को लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं मिली.

चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के अनुसार, मटिया महल से आप उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने चुनाव में सबसे ज़्यादा 42,724 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, उन्होंने भाजपा की दीप्ति इंदौरा को हराया.

संगम विहार सीट पर भाजपा के चंदन कुमार चौधरी ने सबसे कम 344 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वोट शेयर 45.56 प्रतिशत रहा, जबकि आप को 43.57 प्रतिशत वोट मिले और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 6.34 रहा.

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को 53.57 प्रतिशत वोट मिले और 62 सीटें मिलीं. 38.51 प्रतिशत वोट शेयर के बावजूद, भाजपा 70 में से सिर्फ आठ सीटें जीत सकी. 1993 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा ने दिल्ली में 49 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 14 और जनता दल को चार सीटें मिलीं. उस चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की थी. 

राजधानी में "डबल इंजन" की सरकार

भाजपा राजधानी में अपनी "डबल इंजन" सरकार बनाएगी क्योंकि केंद्र में पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार है. भाजपा के परवेश वर्मा और तरविंदर सिंह मारवाह सबसे बड़े दिग्गज बनकर उभरे, उन्होंने क्रमशः नई दिल्ली और जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्रों से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हराया. नई दिल्ली सीट पर कड़े मुकाबले में वर्मा को 30,088 वोट मिले, जबकि केजरीवाल 25,999 वोटों से पीछे रहे. कांग्रेस के संदीप दीक्षित 4,568 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. एक अन्य बड़े उलटफेर में, मारवाह ने जंगपुरा से सिसोदिया को 675 वोटों के मामूली अंतर से हराया. मारवाह को 38,859 वोट मिले, जबकि सिसोदिया को 38,184 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी को 7,350 वोट मिले. 

कौन हारे-कौन जीते? 

भाजपा की व्यापक जीत के बीच, मुख्यमंत्री आतिशी और निवर्तमान आप सरकार के तीन मंत्री - गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन - जीत हासिल करने में सफल रहे. आतिशी ने कालकाजी में भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,521 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. 

राय ने भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ठ के खिलाफ 18,994 मतों के अंतर से बाबरपुर सीट बरकरार रखी. 
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री हुसैन ने आप के प्रमुख चेहरों में सबसे अधिक अंतर से बल्लीमारान से जीत हासिल की, उन्होंने भाजपा के कमल बागड़ी को 29,823 मतों से हराया. हुसैन की जीत ने पुरानी दिल्ली क्षेत्र में आप के लिए कुछ उज्ज्वल स्थानों में से एक प्रदान किया. 

निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से भाजपा की शिखा रॉय ने 3,188 मतों के अंतर से हराया. 
भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद सीट 17,578 मतों से जीती, जबकि उनके सहयोगी कपिल मिश्रा ने करावल नगर में 23,355 मतों के अंतर से जीत हासिल की. 

आप के संजीव झा ने बुराड़ी सीट 20,601 मतों के अंतर से जीती. कांग्रेस से भगवा पार्टी में शामिल हुए भाजपा नेता राज कुमार चौहान ने मंगोल पुरी सीट 6,255 मतों के अंतर से जीती. 

आप के वीरेंद्र सिंह कादियान ने दिल्ली कैंट सीट 2,029 मतों से जीती, जबकि उनके पार्टी सहयोगी कुलदीप कुमार ने कोंडली में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6,293 मतों के अंतर से हराया. 

भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने पटपड़गंज सीट पर 28,072 मतों के अंतर से जीत हासिल की, उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ रहे अवध ओझा को हराया, जिन्हें सिसोदिया की जगह आप ने मैदान में उतारा था, जिन्होंने लगातार तीन बार विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था.

आप के सही राम ने तुगलकाबाद सीट पर 14,711 मतों से जीत हासिल की. अहलावत ने सुल्तानपुर माजरा से 17,126 मतों से जीत हासिल की, जबकि आप के जरनैल सिंह ने तिलक नगर से 11,656 मतों के अंतर से जीत हासिल की. 
भाजपा की रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट पर आप प्रतिद्वंद्वी को 29,595 मतों से हराया, जबकि भगवा पार्टी के मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से 18,190 मतों से विजयी हुए. 

पिछले 10 वर्षों से दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य पर आप का दबदबा रहा है, जबकि भाजपा 1998 से शहर की सत्ता से बाहर है. कांग्रेस, जिसने 1998 से 2013 तक राजधानी पर शासन किया था और फिर से उभरने की उम्मीद कर रही थी, तीसरे स्थान पर रही.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close