
Durg Paddler Arrested: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच ने गुरुवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार तस्करों के पास से बरामद भारी मात्रा में गांजा और डोडा चूरा भी जब्त किया है.
Viral Video: महिला प्राचार्य बोलीं, मैं भी गरीब, लाओ पैसे' कॉलेज के छात्रों ने बना लिया वीडियो
राजस्थान के कोटा और मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हो रही गांजा और डोडा चूरा की तस्करी
रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएन को खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान के कोटा जिले और मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांजा और डोडा चूरा की तस्करी हो रही है. टीम ने 19 मार्च को कोटा बाईपास रोड पर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भागने लगा, अधिकारियों ने फायरिंग कर ट्रेलर को रोका और ट्रेलर में छिपाकर रखे 173 पैकेट गांजा बरामद किया.
Chit Fund Fraud: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लूटे थे 58 लाख रुपए, 8 साल बाद गुना से गिरफ्तार हुआ आरोपी
मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से 26 Kg अफीम जब्त करने में मिली सफलता
इसके अलावा नॉरकोटिक्स की टीम ने अन्य कार्रवाइयों में मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से 26 किलोग्राम अफीम जब्त करने में सफलता पाई है. टीम ने इसके साथ ही 2 ट्रक और 6 मोटरसाइकिलें भी जब्त की है और ड्रग तस्करी में शामिल कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी