विज्ञापन

Drug Seized: 117 Kg डोडा चूरा, 905 Kg गांजा के साथ नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने MP-Rajasthan में पकड़े 12 तस्कर

Huge Amount of Drug Seized In Neemach: केंद्रीय नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई में 19 मार्च को राजस्थान के कोटा जिले में एक टाटा ट्रेलर से 905.780 किलोग्राम गांजा बरामद किया. बरामद गांजा तस्कर ओडिशा से जोधपुर ले जा रहे थे, जबकि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 20 मार्च को 117 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ. 

Drug Seized: 117 Kg डोडा चूरा, 905 Kg गांजा के साथ नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने MP-Rajasthan में पकड़े 12 तस्कर
Huge amount drug seized from MP and Rajasthan

Durg Paddler Arrested: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच ने गुरुवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार तस्करों के पास से बरामद भारी मात्रा में गांजा और डोडा चूरा भी जब्त किया है. 

केंद्रीय नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई में 19 मार्च को राजस्थान के कोटा जिले में एक टाटा ट्रेलर से 905.780 किलोग्राम गांजा बरामद किया. बरामद गांजा तस्कर ओडिशा से जोधपुर ले जा रहे थे, जबकि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 20 मार्च को 117 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ. 

Viral Video: महिला प्राचार्य बोलीं, मैं भी गरीब, लाओ पैसे' कॉलेज के छात्रों ने बना लिया वीडियो

राजस्थान के कोटा और मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हो रही गांजा और डोडा चूरा की तस्करी

रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएन को खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान के कोटा जिले और मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांजा और डोडा चूरा की तस्करी हो रही है. टीम ने 19 मार्च को कोटा बाईपास रोड पर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भागने लगा, अधिकारियों ने फायरिंग कर ट्रेलर को रोका और ट्रेलर में छिपाकर रखे 173 पैकेट गांजा बरामद किया.

20 मार्च को मंदसौर जिले में दूसरी कार्रवाई में टीम ने एक आयशर ट्रक से छिपाकर रखा 117.260 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया. तस्कर डोडा चूरा को 117 पॉलीथीन बैग में छिपाकर कर ले जा रहे थे. इस मामले में ब्यूरों ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

Chit Fund Fraud: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लूटे थे 58 लाख रुपए, 8 साल बाद गुना से गिरफ्तार हुआ आरोपी

मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से 26 Kg अफीम जब्त करने में मिली सफलता

इसके अलावा नॉरकोटिक्स की टीम ने अन्य कार्रवाइयों में मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से 26 किलोग्राम अफीम जब्त करने में सफलता पाई है. टीम ने इसके साथ ही 2 ट्रक और 6 मोटरसाइकिलें भी जब्त की है और ड्रग तस्करी में शामिल कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close