विज्ञापन

Chit Fund Fraud: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लूटे थे 58 लाख रुपए, 8 साल बाद गुना से गिरफ्तार हुआ आरोपी

Chit Fund Fraud Accused Arrested: 58 लाख रुपए की चिटफंड धोखाधड़ी मामले में शामिल 5 अन्य आरोपियों को कोर्ट 6-6 वर्ष की सजा सुना चुकी है, लेकिन गिरफ्तार छठा आरोपी अजय प्रताप सिंह से अंडरग्राउंड था. गुरुवार को गिरफ्तार हुआ आरोपी अजय पिछले 8 सालों से पुलिस को छकाने में कामयाब रहा था. 

Chit Fund Fraud: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लूटे थे 58 लाख रुपए, 8 साल बाद गुना से गिरफ्तार हुआ आरोपी
Chit fund Fraudster arrested by Guna Police

Chit Fund Fraud Accused: रतलाम जिले में पैसे दोगुना करने का लालच देकर गरीबों का पैसा लूटने वाला और चिटफंड धोखाधड़ी में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस गुरुवार को 8 साल बाद दबोचने में कामयाब रही है. आरोपी मार्च 2017 में चिटफंड धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है और 8 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था..

58 लाख रुपए की चिटफंड धोखाधड़ी मामले में शामिल 5 अन्य आरोपियों को कोर्ट 6-6 वर्ष की सजा सुना चुकी है, लेकिन गिरफ्तार छठा आरोपी अजय प्रताप सिंह से अंडरग्राउंड था. गुरुवार को गिरफ्तार हुआ आरोपी अजय पिछले 8 सालों से पुलिस को छकाने में कामयाब रहा था. 

पीएम मोदी के मुरीद हुए शशि थरूर, किसने कहा कि 'उन्होंने अपने दिल की सुनी'

साल 2017 में चिटफंड कंपनी के खिलाफ पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत

गत 1 जून 2017 को पीड़ित मांगीलाल ने जिले की करवाखेडी थाने में आरोपी चिटफंड कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रघुवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, जगदीश चन्द्र, धर्मेंद्र सिंह और बगदीराम के विरुद्ध धारा 420 भादवि व 3,4,5 इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978 के तहत केस दर्ज किया.

आरोग्य धनवर्षा डेवलपमेन्ट एंड एलाईड लिमिटेड में शेयर होल्डर है आरोपी 

रिपोर्ट के मुताबिक मामले की विवेचना के बाद पुलिस धारा 467,468, 471 भादवि व 3(1), 6(2) में केस दर्ज कर गिरफ्तार किए गए अजय प्रताप सिंह पिता गंगासिंह चौहान निवासी चौडाखेडी चौकी रुठियाई थाना धरनावदा को आरोग्य धनवर्षा डेवलपमेन्ट एण्ड एलाईड लिमिटेड कम्पनी में शेयर होल्डर होने से आरोपी बनाया था.

God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी

8 साल से फरार चल रहे छठे आरोपी अजय प्रताप सिंह की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, जबकि अन्य पांचों आरोपियों में शामिल राजेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, जगदीश चन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह और बगदीराम को कोर्ट ने  6-6 वर्ष की कारावास की सजा से सुना चुकी है.

पुलिस रिमांड पर भेजा गया 8 साल से फरार रहा आरोपी अजय प्रताप सिंह

वर्ष 2017 से फरार आरोपी अजय प्रपात सिंह के विरुद्ध धारा 173 (8) जा. फो के तहत विवेचना जारी थी. एसपी अमित कुमार द्वारा धारा 173 (8) जा. फो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं और करीब 8 साल बाद पुलिस आरोपी गिरफ्तार करने में सफल हुई. आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है.

ये भी पढ़ें-CAG Report: मनरेगा भुगतान में बड़ा घोटाला, ऐसे बैंक खातों में डाल दिए गए 85. 67 लाख रुपये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close