
Chit Fund Fraud Accused: रतलाम जिले में पैसे दोगुना करने का लालच देकर गरीबों का पैसा लूटने वाला और चिटफंड धोखाधड़ी में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस गुरुवार को 8 साल बाद दबोचने में कामयाब रही है. आरोपी मार्च 2017 में चिटफंड धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है और 8 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था..
पीएम मोदी के मुरीद हुए शशि थरूर, किसने कहा कि 'उन्होंने अपने दिल की सुनी'
साल 2017 में चिटफंड कंपनी के खिलाफ पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत
गत 1 जून 2017 को पीड़ित मांगीलाल ने जिले की करवाखेडी थाने में आरोपी चिटफंड कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रघुवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, जगदीश चन्द्र, धर्मेंद्र सिंह और बगदीराम के विरुद्ध धारा 420 भादवि व 3,4,5 इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978 के तहत केस दर्ज किया.
आरोग्य धनवर्षा डेवलपमेन्ट एंड एलाईड लिमिटेड में शेयर होल्डर है आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक मामले की विवेचना के बाद पुलिस धारा 467,468, 471 भादवि व 3(1), 6(2) में केस दर्ज कर गिरफ्तार किए गए अजय प्रताप सिंह पिता गंगासिंह चौहान निवासी चौडाखेडी चौकी रुठियाई थाना धरनावदा को आरोग्य धनवर्षा डेवलपमेन्ट एण्ड एलाईड लिमिटेड कम्पनी में शेयर होल्डर होने से आरोपी बनाया था.
God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी
पुलिस रिमांड पर भेजा गया 8 साल से फरार रहा आरोपी अजय प्रताप सिंह
वर्ष 2017 से फरार आरोपी अजय प्रपात सिंह के विरुद्ध धारा 173 (8) जा. फो के तहत विवेचना जारी थी. एसपी अमित कुमार द्वारा धारा 173 (8) जा. फो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं और करीब 8 साल बाद पुलिस आरोपी गिरफ्तार करने में सफल हुई. आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है.
ये भी पढ़ें-CAG Report: मनरेगा भुगतान में बड़ा घोटाला, ऐसे बैंक खातों में डाल दिए गए 85. 67 लाख रुपये