
Children Died Due To Drowning in The pond : मध्य प्रदेश के सीधी से एक बड़ी खबर आई है. तीन सगे भाई-बहनों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. ये खबर गांव में फैलते ही कोहराम मच गया.बच्चों की पानी में तैरती लाश देखते ही हड़कंप मच गया. इलाके में मातम पसर गया. ये मामला पुलिस थाना मड़वास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया का है. जहां संमदा फार्म में बने तालाब में एक ही पिता के तीन संतानों की पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि झापरी निवासी मोहन प्रजापति के तीन बच्चे यहां नहाने आए थे. उनकी बड़ी बेटी दाऊ प्रजापति (12) दूसरी राखी (9) और छोटा पुत्र छोटू (6) यह तीनों अपने महुआ बिनने गए हुए थे. माता-पिता के साथ थे. लेकिन लौटते वक्त तालाब में नहाने चले गए.जहां इन तीनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई.
गांव और मोहल्ले में नहीं मिलें बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच में संमदा के 54 नंबर तालाब पर ये बच्चे नहाने गए थे. तालाब के पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. परिजनों द्वारा कुछ घंटे बाद बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया गया. लेकिन गांव और मोहल्ले में नहीं मिलें.
ये भी पढ़ें- बहू का एक और खौफनाक वीडियो ! ग्वालियर में सास को पटक कर बेरहमी से पीटा, पति को भी पिटवाया
पोस्टमार्टम नहीं हो सका
तभी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा तालाब में डूबे हुए बच्चों को देखा गया. तालाब के पानी में बच्चों की तैरती लाश देखकर ग्रामीण सिहर उठे. वहीं, बच्चों के माता-पिता का कोई ठिकाना ही नहीं था.कुछ होश ही नहीं रहा. वो बेसुध हो गए थे. नाबालिगों की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मझिगवां सरपंच संजय सिंह व परिजनों द्वारा पुलिस चौकी मड़वास को सूचना दी गई. सूचना उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना में लिया गया. रात्रि हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें- 680 ग्राम के बच्चे को 106 दिनों तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बचाई जान, नीमच के जिला अस्पताल में हुआ चमत्कार