
Jhabua : मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक ‘एमयूवी' वाहन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. रायपुरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक जेआर बर्डे ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात 10 बजे जिला मुख्यालय से करीब 48 किलोमीटर दूर बोलासा गांव के पास हुई.
गांव में पसरा मातम
उन्होंने कहा, ‘‘एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हैं. उनमें दो की हालत गंभीर है. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पड़ोसी गुजरात के दाहोद में स्थानांतरित कर दिया गया है.'' मिली जानकारी के अनुसार, ये सड़क हादसा शुक्रवार रात हो घटित हुआ है. एक परिवार के चार लोगों की मौत की खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है.
ये हैं मृतकों के नाम
अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतकों की पहचान नान सिंह भाबोर (43), परमू हटीला (30) और रेमाबाई हटीला (40) तथा धार निवासी दातू हटीला (25) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती से पहले MP सरकार का ऐलान, 25वीं वाइल्डलाइफ सेंचुरी बाबा साहेब के नाम पर
ये भी पढ़ें- फरार आरोपियों की सूचना दो और नगद इनाम पाओ, पुलिस ने जारी की सूची, देखें पूरी डिटेल