Maihar Hit and Run Case: मध्य प्रदेश के मैहर जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. जिले के मुकुंदपुर में सनकी छोटा हाथी वाहन चालक की करतूत ने लोगों का दिल दहला दिया. बाइक सवारों को ठोकर मारने के बाद जब बाइक छोटा हाथी वाहन में फंस गई तब भी उसने वाहन को नहीं रोका और करीब एक किमी तक बाइक को घसीटते हुए ले गया. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ताला थाना क्षेत्र में हिट एंड रन की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. खबर है कि टमाटर, आलू, गोभी लोड करके रीवा से छोटा हाथी वाहन आया था. चालक शैलेन्द्र कुशवाह निवासी भडरा के द्वारा बाइक सवार अंकित शर्मा 33 वर्ष निवासी मुकुंदपुर और उसकी पत्नी आकांक्षा शर्मा 28 वर्ष को टक्कर मार दी. जिससे पति-पत्नी गिर गए और बाइक उसकी गाड़ी छोटा वाहन में फंस गई. जिससे वह एक किमी तक घसीटता ले गया.
सनकी वाहन चालक की करतूत ने लोगों का दिल दहला दिया.
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 14, 2025
मध्य प्रदेश: बाइक सवारों को ठोकर मारने के बाद जब बाइक वाहन में फंस गई तब भी वाहन को नहीं रोका और करीब एक किमी तक बाइक को घसीटते हुए ले गया. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. मैहर जिले के मुकुंदपुर का मामला.… pic.twitter.com/J70zmQVRVa
पब्लिक का चढ़ा पारा
इस दर्दनाक घटना के बाद जब छोटा हाथी चालक मुकुंदपुर बाजार से होकर गुजरा तो लोगों में अक्रोश फैल गया. नाराज ग्रामीणों ने ड्राइवर का पीछा किया और उसे रोक लिया. इसके बाद जमकर खबर ली. बताया जाता है कि चालक को पब्लिक ने काफी पीटा जिससे उसके चेहरे से खून निकलने लगा. फिलहाल अब छोटा हाथी एमपी 17 एल 1569 को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें- CM साय का बड़ा ऐलान, पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को देगी 10 लाख की सहायता राशि