विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2025

CM साय का बड़ा ऐलान, पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को देगी 10 लाख की सहायता राशि

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 1 जनवरी की रात हत्या कर दी गई थी. उनका शव 3 जनवरी को एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था.

CM साय का बड़ा ऐलान, पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को देगी 10 लाख की सहायता राशि

Journalist Mukesh Chandrakar murderer: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही पत्रकार के नाम पर पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा. 

मुकेश चंद्राकर के नाम पर बनेगा पत्रकार भवन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 'छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. आज हम बलरामपुर जा रहे हैं, जहां हम नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और रातापानी महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे. हम पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देंगे और उनके नाम पर पत्रकार भवन भी बनवाएंगे.'

बघेल ने न्याय दिलाने की अपील की थी

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अपील की. सोमवार को बघेल ने कहा था कि मुख्यमंत्री को बस्तर दौरे के दौरान परिवार से मिलकर उन्हें न्याय का आश्वासन और आर्थिक सहायता देना चाहिए. 

ये भी पढ़े: मुकेश चंद्राकर के लीवर के 4 टुकड़े, सिर पर 15 फ्रेक्चर, हार्ट फटा, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के कांप गए हाथ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close