
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के जनपद पंचायत अमरपाटन की अध्यक्ष माया विनीत पांडे को जनपद सीईओ ओपी अस्थाना ने फोन लगाकर धमकी दी है. सीईओ ने फोन पर धमकाते हुए कहा कि गोली कहीं भी चल सकती है टिकुरिया टोला में भी और जनपद में भी. कौन चलाएगा यह नहीं जानता लेकिन गोली चल सकती है. धमकी भरे फोन के बाद जनपद अध्यक्ष ने मामले की शिकायत लिखित रूप से अमरपाटन थाने में दर्ज कराई है. इस धमकी भरे कॉल के बाद हड़कंप मच गया है. इस मामले में सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. माना जा रहा है कि कभी भी निलंबन की कार्रवाई हो सकती है.
दरअसल जनपद पंचायत के सीईओ और अध्यक्ष के बीच तकरार पिछले दिनों सामान्य सम्मेलन की बैठक के दौरान भी हुई थी. और अब अध्यक्ष को सीईओ ने धमकाया है. बाकायदा इसकी रिकॉर्डिंग भी है. जो सोशल मीडिया पर वायरल है. धमकाने के संबंध में वायरल ऑडियो के अनुसार जनपद सीईओ किसी शिकायत का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष को अपने पति को समझाने के लिए कह रहे हैं. जब अध्यक्ष ने कहा कि आप मुझे धमकी दे रहे हैं तो सीईओ ने साफ शब्दों में यह कहा कि मैं अगर अपने रास्ते पर लौट आया तो कुछ भी हो सकता है.
संपत्ति की शिकायत करने से बौखलाए जनपद CEO
जनपद सीईओ ओपी अस्थाना के खिलाफ जनपद अध्यक्ष के पति विनीत पांडे ने उच्च स्तर पर आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत दर्ज कराई गई है. इसी बात से नाराज होकर पिछले दिनों रीवा से लौटते हुए अध्यक्ष को फोन लगाकर धमकाया है. ओपी अस्थाना काफी समय से सतना और मैहर जिले में पदस्थ हैं और उन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप पूर्व में भी लग चुके हैं.
ये भी पढ़ें
अध्यक्ष ने मांगी परिवार की सुरक्षा
मैहर जिले की जनपद पंचायत अमरपाटन की अध्यक्ष माया पांडे ने अमरपाटन थाने में आवेदन देकर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा से मिली और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि सीईओ ने रात में करीब 10 बजे उन्हें फोन कर धमकी दी थी. इसके बाद उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है.
ये भी पढ़ें “मैं देख नहीं सकती, लेकिन जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है...”