विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2025

“मैं देख नहीं सकती, लेकिन जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है...”

Water Supply In Naxalites Area: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के गांव कदेर के हर घर में नल से जल पहुंच रहा है. यहां के लोग महसूस कर रहे हैं कि विकास की धारा सचमुच उनके द्वार तक पहुंची है. 

“मैं देख नहीं सकती, लेकिन जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है...”

Jal Jeewan Mission In Naxalites Area:  “मैं देख नहीं सकती... पर जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है. ऐसा लगता है जैसे कोई सपना सच हो गया हो."

ये भावनाएं हैं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के धुर नक्सल प्रभावित गांव कदेर की नेत्रहीन कोसी बाई की.जल जीवन मिशन से घर में नल से जल पहुंचने पर अपनी भावनाएं इन शब्दों में व्यक्त कर रही हैं. उनके पति मुरा राम नुरूटी जो एक पैर से दिव्यांग है, घर पर नल लगने से बेहद खुश है. 

वे भावुक होकर कहते हैं  “मैं तो सोच भी नहीं सकता था कि कभी ऐसा दिन आएगा जब अपने ही घर में नल से जल मिलेगा. अब झरिया से पानी लाने की तकलीफ नहीं उठानी पड़ती.खुद के घर में नल से बर्तन में गिरते पानी को देखकर दिल खुश हो जाता है. " 

दरअसल जल जीवन मिशन के अंतर्गत कदेर में तीन सोलर पानी टंकियों का निर्माण कर 4700 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है. गांव के हर घर में अब शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है. गांव के अन्य परिवारों की तरह कोसी बाई और मुरा राम के लिए भी जल जीवन मिशन बड़ा बदलाव लेकर आया है. दिव्यांग मुरा राम को गांव में पानी की समस्या के चलते रोज कांवड़ उठाकर झरिया से पानी लाना पड़ता था. चार लोगों के परिवार के लिए प्रतिदिन पानी का इंतजाम उसके लिए बहुत कष्टप्रद था. पर अब जल जीवन मिशन ने उसे इस कष्ट से निजात दिला दी है. अब रोज घर पर ही नल से पर्याप्त जल मिल रहा है.

ये भी पढ़ें 

योजनाओं ने बदला जीवन 

बस्तर अंचल के सुदूर कदेर गांव के कोसी बाई और मुरा राम की यह कहानी बताती है कि जल जीवन मिशन कैसे लोगों का जीवन बदल रहा है. हर घर के आंगन तक पहुंच रही पानी की धार ने रोज की एक बड़ी चिंता से मुक्ति दे दी है. उनकी कहानी यह भी बताती है कि जब योजनाएं प्रभावी तरीके से धरातल पर उतरती हैं, तो लोगों का जीवन बदल देती हैं.

ये भी पढ़ें नक्सल इलाके में रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ CAF का जवान, ढूंढने के लिए पत्नी ने लगाई मदद की गुहार   

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों को दी बड़ी गारंटी, कहा- 120 दिन के अंदर कर देंगे पुर्नवास, सम्मानजनक जीवन मिलेगा

ये भी पढ़ें एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय

 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close