विज्ञापन

Interview: दो भाइयों के बीच कुर्सी के लिए दंगल शुरू, बोले- जीतना मकसद, बदल देंगे शहर की तस्वीर 

Nagriya Nikay Election : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जोरों से प्रचार चल रहा है. दंतेवाड़ा जिले के गीदम नगर पंचायत की सीट ऐसी है जहां दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी चचेरे भाई हैं. इस चुनावी दंगल में आमने-सामने हैं.

Interview: दो भाइयों के बीच कुर्सी के लिए दंगल शुरू, बोले- जीतना मकसद, बदल देंगे शहर की तस्वीर 

NDTV Interview: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो भाई आमने-सामने हैं. कांग्रेस से रविश सुराना हैं तो बीजेपी ने उनके चचेरे भाई रजनीश को टिकट देकर चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया है. इनके बीच कुर्सी के लिए दंगल शुरू हो गई है. दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला है. NDTV से बातचीत में दोनों का ही कहना है कि जीतना मकसद है. दावा है कि जीत गए तो शहर की तस्वीर बदल देंगे. पढ़िए पूरा इंटरव्यू... 

सवाल- आप दोनों एक दूसरे के निकटतम प्रतिद्वंदी हैं, दोनों भाई हैं ऐसे में चुनाव जीतना कितना कठिन है ? 

रविश- मैं रजनीश को कॉम्पिटिशन नहीं मानता हूं.जीतने के लिए लड़ रहे हैं. भले ही वो मेरे भाई हैं, लेकिन राजनीतिक मुद्दे अलग-अलग रहते हैं.

रजनीश- सबकी अपनी सोच होती है. अपने विजन होते हैं. सभी पार्टियों के भी अपने-अपने विजन हैं.कांग्रेस पार्टी का पूरे देश में क्या हाल है और उनके क्या विजन है यह हर कोई जानता है. 

सवाल- रविश,आपकी पत्नी 5 सालों तक नगर पंचायत की अध्यक्ष रही हैं और रजनीश, आप भी व्यापारी संघ के अध्यक्ष हैं.अब आप दोनों के सामने कितनी बड़ी चुनौती रहेगी? 

रविश- जब मेरी पत्नी जीत कर आई थी उसके कुछ समय के बाद ही कोरोना आ गया था. लेकिन उस समय भी हम घर नहीं बैठे थे. शहर के लिए काम किया. गीदम शहर पूरा ड्राई जोन है. पानी की सबसे बड़ी समस्या है. इसके समाधान के लिए पूरे शहर में पाइपलाइन का विस्तार करवाया. यहां पर कुल 52 दुकानें बनवा ई.सामाजिक कार्यों के लिए एक मंगल भवन बनवाया है.स्ट्रीट लाइटें लगवाईं. गार्डन, इनडोर स्टेडियम, उखड़ी सड़कों पर नया डामर बिछाने से लेकर कई काम किए हैं. अध्यक्ष रहते पत्नी की  मांग पर कांग्रेस सरकार ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा भी कर दी थी. 

रजनीश- पिछला कार्यकाल उनका था.उन्होंने क्या किया ये जनता के सामने है.सड़क से लेकर पार्क सभी की क्या स्थिति है ये हर कोई जानता है.शीतला माता मंदिर के पास कचरा डंपिंग यार्ड बनाकर रख दिया गया है.हमारा सिर्फ एक ही मकसद रहेगा कि नगर के विकास के लिए बेहतर काम करें.नगर को सुंदर बनाएं.युवाओं,बच्चों और महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है उस काम को प्राथमिकता से करेंगे. 

ये भी पढ़ें अस्पताल में नवजात शिशुओं की अदला-बदली, खुद का बच्चा लेने से इनकार, अब साधना पाल रही शबाना का लाल

सवाल- आप दोनों ही युवा हैं, युवा वोटर्स को कैसे साधेंगे? 

रविश- हमने युवाओं के लिए बहुत से काम किए हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि चुनाव में मेरा साथ देंगे. हम अपनी आगे की प्लानिंग कुछ इस तरह से बनाएंगे जिससे युवाओं को काफी फायदा मिले.

रजनीश- युवाओं, बच्चों और महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है उस काम को प्राथमिकता से करेंगे.  

सवाल- आप दोनों को टिकट मिलने के बाद पार्टियों के कुछ नेताओं के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है. ऐसा लगता नहीं है इसका सीधा नुकसान हो सकता है? 

रविश- पार्टी में जितने नाम गए थे जो सीनियर थे उन्होंने मेरे समर्थन पर नाम वापस लिया है. उन्होंने मुझे समर्थन दिया है. कुछ एक-दो दावेदार ऐसे थे जो चीजों को समझ नहीं पाए. ऐसा बिल्कुल नहीं रहा कि संगठन को मुझे टिकटदेने के लिए काफी विचार करना पड़ा हो. सभी साथ हैं. 

रजनीश- मेरे सभी सम्मानीय हैं. पार्टी ने मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है. इसके लिए पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद. पार्टी के जो वरिष्ठ हैं वे पूरी तरह से मेरा सहयोग करेंगे. किसी भी तरह की भीतरघात की स्थिति नहीं बन रही है. भाजपा संगठन की पार्टी है. यहां सीनियर्स, हमारे बुजुर्ग सब मिलकर काम करेंगे.कोई भी नेता नाराज नहीं है, सबकी अपनी कुछ तकलीफें भी होती है. सभी मुझे अपना छोटा भाई मानते हैं और अपने छोटे भाई का साथ दे रहे हैं. जितने भी नेता हैं वे आखिर हैं कौन, वे तो मेरे अपने ही हैं. उनके बिना तो मैं चुनाव भी नहीं जीत पाऊंगा. उनका साथ मुझे मिल रहा है.

ये भी पढ़ें Exclusive: इस बजट से बिहार में चुनाव का ऐलान और दिल्ली का तो 'बूथ कब्जा' हो गया? वित्त मंत्री ने दिया ये जवाब

सवाल-अध्यक्ष बनने के बाद शहर के लोगों के लिए आप दोनों के ड्रीम प्रोजेक्ट क्या हैं?

रविश- पत्नी के अध्यक्ष रहते हुए शहर के विकास के लिए कई सारे काम किए. दोबारा जनता मुझे मौका देती है तो  बाकी कामों को भी किया जाएगा. 

रजनीश- गीदम मेरी जन्मभूमि है. यहां रहते मेरी उम्र भी 41 साल हो गई है. बचपन से ही देख रहे हैं कि शहर में क्या काम होता है? शहर को क्या चाहिए? मेरे बच्चों की क्या आवश्यकता है? जो आवश्यकता मेरे बच्चों की है वही आवश्यकता बाकियों के बच्चों की भी है. हमें बुढ़ापा भी यहीं बिताना है. प्रोजेक्ट तो बहुत सारे हैं. हम जिस तरीके से काम करेंगे ऐसे यूनिक काम लेकर आएंगे जिसे जनता का भला होगा. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. हमारे विधायक भी बीजेपी से हैं. ट्रिपल इंजन की सरकार है. शहर का विकास तेजी से होगा. 

ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: तैयार हो गया BJP का घोषणा पत्र, इन वादों के साथ पार्टी कल करेगी जारी 

ये भी पढ़ें चुनावी रण में आमने-सामने हुए भाई! BJP ने रजनीश पर खेला दांव, कांग्रेस का भरोसा रविश, मुकाबला बेहद रोचक 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close