विज्ञापन

Election: कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, वित्त मंत्री बोले-उनका उपन्यास तैयार हो जाएगा...

Chhattisgarh Nagriya Nikay Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ  आरोप पत्र जारी किया है. इसका वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करारा जवाब दिया है. 

Election: कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, वित्त मंत्री बोले-उनका उपन्यास तैयार हो जाएगा...

Nagriya Nikay Election 2025 : नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने से पहले कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. इसका पलटवार वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करते हुए करारा जवाब दिया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने 5 सालों तक जो कृत्य किया है, उसका आरोप पत्र बनाएं तो पूरा उपन्यास तैयार हो जाएगा. 1 साल में हमने विकास के कार्य किए हैं,विकास और परिवर्तन को जनता महसूस कर रही.

दरअसल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने निकाय चुनाव पर घोषणा पत्र के पहले आरोप पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी कर साय सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. बैज ने कहा कि भाजपा की 'रिमोट सरकार' ने जनता को निराश किया. इस आरोप पत्र के जरिए ये कहा है कि विष्णु देव साय सरकार बताए कि सरकार नागपुर, दिल्ली या बिहार कहां से चल रही है . 

ये भी पढ़ें Exclusive: इस बजट से बिहार में चुनाव का ऐलान और दिल्ली का तो 'बूथ कब्जा' हो गया? वित्त मंत्री ने दिया ये जवाब

ये आरोप भी 

दीपक बैज ने प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन का आरोप लगाया है. किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ वादा खिलाफी, सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी, नौकरियों की बिक्री,  गैस, बिजली, रेत, डीजल के दाम बढ़े,किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाया. इतना ही नहीं दीपक बैज ने कहा कि  1 लाख नौकरियों का वादा झूठा निकला है. कानून व्यवस्था फेल हो गई है. 

ये भी पढ़ें अस्पताल में नवजात शिशुओं की अदला-बदली, खुद का बच्चा लेने से इनकार, अब साधना पाल रही शबाना का लाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close