
MPCA Mahaaryaman Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया है. महाआर्यमन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. दिलचस्प ये है कि उन्होंने अपने दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि उन्हें ये पद मात्र 29 साल की उम्र में हासिल हुआ है. उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 35 साल और दादा माधवराव सिंधिया 37 साल की उम्र में MPCA के अध्यक्ष बने थे.

MPCA के निर्विरोध अध्यक्ष चुने के बाद हस्ताक्षर करते महाआर्यमन सिंधिया
MPCA के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष
MPCA के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद महाआर्यमन अपने पिता के साथ इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया. बता दें कि इंदौर प्रयास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम में भाग लिया. इसी बैठक में उनके बेटे महाआर्यमन को अध्यक्ष चुना गया. वे जल्द ही अपनी नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे. वे MPCA के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष चुने गए हैं. महाआर्यमन सिंधिया का जन्म 17 नबंवर 1995 को हुआ है. होल्कर स्टेडियम में आयोजित मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में महाआर्यमन को पदभार ग्रहण कराया गया.

MPCA के AGM में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भाग लिया
ग्रामीण स्तर पर ले जाएंगे क्रिकेट को
गणेश मंदिर में पूजा-पाठ के बाद वे मीडिया से भी बात की. महाआर्यमन ने कहा- अब तक जिन लोगों ने भी MPCA के लिए काम किया है मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. बीते दिनों हमने एक खूबसूरत म्यूजियम शुरू किया है जो पूरे देश में कहीं नहीं है. मेरी भी कोशिश रहेगी इस प्रथा को आगे लेकर जाऊं और एमपीसीए को देश में सबसे ऊपर ले जाऊं. उन्होंने आगे कहा-मेरे लिए भावुक समय हैं क्योंकि इस संस्था की सेवा मेरे दादा और मेरे पिता ने भी की है. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एक परिवार है और सभी फैसले साथ में लिए जाते हैं. महाआर्यमन ने कहा कि उनकी कोशिश ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने की रहेगी. बेटियों को भी इसमें मौके बढ़ाए जाएंगे. बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दून स्कूल से की है. इसके बाद महाआर्यमन सिंधिया अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी गए और वहां से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. क्रिकेट के साथ-साथ महाआर्यमन सिंधिया को संगीत का भी शौक है.
सिंधिया ने कहा- आर्शीवाद लेना हमारी परंपरा
इंदौर में खजराना गणेश के दर्शन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, '' ॐ सिद्धिविनायकाय नमः आज इंदौर प्रवास का शुभारम्भ खजराना गणेश मंदिर में सिद्धिविनायक प्रभु के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ किया. हर शुभ कार्य से पूर्व प्रभु का आशीर्वाद लेना न केवल हमारी परंपरा, बल्कि मेरी पारिवारिक विरासत और व्यक्तिगत आस्था का भी अभिन्न हिस्सा है. विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश जी से राष्ट्र और प्रदेश की प्रगति, समृद्धि और जनकल्याण की प्रार्थना की.'' उन्होंने बताया कि ये शुभकार्य था महा आर्यमन का मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना जाना. सिंधिया उन्हीं के लिए खजराना गणेश की शरण में पहुंचे थे और प्रभु से मंगलकामना की.
ये भी पढ़ें: सिंधिया के गढ़ में राजनीतिक घमासान, नगर पालिका अध्यक्ष को हटाना चाहते हैं भाजपा के ही पार्षद