विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2023

MP का स्कूल मर्जर मॉडल देशभर में होगा लागू, नीति आयोग ने राज्यों से की सिफारिश

Madhyapradesh में चलाया जा रहा स्कूल मर्जर मॉडल “school merger model “ देशभर में लागू होगा. नीति आयोग ( NITI Ayog) ने इसके लिए सभी राज्यों से सिफारिश की है.

MP का स्कूल मर्जर मॉडल देशभर में होगा लागू, नीति आयोग ने राज्यों से की सिफारिश

Madhyapradesh News: शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने मध्य प्रदेश (Madhyapradesh ) में चलाया जा रहा स्कूल मर्जर मॉडल “school merger model “  देशभर में लागू होगा. नीति आयोग ( NITI Ayog) ने इसके लिए सभी राज्यों से सिफारिश की है. ऐसा होने  से शिक्षकों की कमी दूर होगी और शिक्षा गुणवत्ता में भी सुधार होगा. अभी यह मध्य प्रदेश के अलावा ओडिशा (Odisha) और झारखंड (Jhharkhand) में भी लागू है. नीति आयोग की तरफ से बताया गया है कि देशभर में फिलहाल 10 लाख शिक्षकों की कमी है, ऐसे में यह योजना लागू होने से शिक्षकों की कमी की समस्या बहुत हद तक सुलझाई जा सकती है.

छात्र 50 से कम होना जरुरी

दरअसल, पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार के लिए नीति आयोग ने साल 2017 में एक प्रोजेक्ट शुरू किया था. इसे 3 राज्यों में लागू किया गया था. 'एक शाला-एक परिसर' मॉडल के तहत एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को मर्ज करके एक स्कूल बनाया जाता है. इसमें उन स्कूलों को शामिल किया जाता है, जहां छात्रों की संख्या महज़ 50  या इससे कम होती है. इससे शिक्षकों की कमी दूर होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढें: Indore में बालिका वधू बनने से बची 16 साल की लड़की, प्रशासन ने रुकवाई शादी

आधे से भी कम हुई स्कूलों की संख्या

मध्य प्रदेश में 35 हजार स्कूलों को 16 हजार स्कूलों में मर्ज किया गया था. मध्य प्रदेश में 53, 651 स्कूलों को 24, 667 में मर्ज करने की योजना भी बनाई गई. ऐसा करने से न केवल शिक्षकों की कमी दूर हुई, बल्कि इसके अलावा इस प्रयोग से सभी विषयों के शिक्षक भी एक ही स्कूल में उपलब्ध हो गए हैं, जिससे छात्रों को आसानी से हर विषय की शिक्षा मिल रही है. अधिकारियों पर भी स्कूलों की निगरानी करने का भार कम हुआ है. मध्य प्रदेश में मिल रही सफलता के बाद अब देशभर में इसे लागू करने की सिफारिश हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कई प्रदेश

देश के कई राज्यों  की स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है. इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है. शिक्षकों की कमी दूर करने कई बार छात्रों को सड़क पर उतरने मजबूर होना पड़ता है. मध्य प्रदेश के इस शिक्षा मॉडल को देश के दूसरे प्रदेशों में अगर लागू कर दिया जाता है तो काफी हद तक राहत मिलेगी.

ये भी पढें:भोपाल में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन, NGT के आदेश पर 692 इलाकों में चलेगा बुलडोजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
MP का स्कूल मर्जर मॉडल देशभर में होगा लागू, नीति आयोग ने राज्यों से की सिफारिश
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close