विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2025

CG: नक्सल प्रभावित जिले को 10 करोड़ रुपए का इनाम, जानें किस काम के लिए केंद्र ने दिया है तोहफा

CG news: नीति आयोग ने नारायणपुर के प्रयासों को सराहा और कहा कि यह जिला दूसरे जिलों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है.

CG: नक्सल प्रभावित जिले को 10 करोड़ रुपए का इनाम, जानें किस काम के लिए केंद्र ने दिया है तोहफा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले को 10 करोड़ रुपए का इनाम मिला है. ये इनाम इस जिले की शानदार उपलब्धि के लिए नीति आयोग ने दिया है. इसके बाद जिले के लोगों में हर्ष है. सीएम विष्णु देव साय ने भी इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन की टीम और पूरे जिलेवासियों को बधाई दी है. 

मिसाल बना नारायणपुर

छत्तीसगढ़ का नारायणपुर जिला अब विकास की नई मिसाल बन चुका है. यहां के लोगों की मेहनत और सरकार की योजनाओं ने मिलकर जिले को तेजी से आगे बढ़ाया है.

इसी बेहतरीन काम के लिए नीति आयोग ने नारायणपुर को 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया है.यह सम्मान जिले को कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और समग्र विकास में शानदार प्रदर्शन के लिए मिला है.

ये भी पढ़ें खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार होगी वोटिंग, 50 ब्लॉक के गांवों में आखिरी चरण का चुनाव आज

इन योजनाओं के जरिए मिल रहा है लाभ 

नारायणपुर में खेती को उन्नत बनाने,लोगों को नए रोजगार देने और गांवों में जरूरी सुविधाएं बढ़ाने के लिए खास योजनाएं चलाई जा रही हैं.किसानों को नई तकनीक और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उनकी फसल अच्छी हो और आमदनी बढ़े. वहीं, गांवों में सड़कें, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.इस पुरस्कार से नए विकास कार्यों को और गति मिलेगी. अब नारायणपुर में बेहतर योजनाएं लागू होंगी, जिससे गांवों की तरक्की तेज होगी और लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा. यह सफलता दिखाती है कि अगर सही योजना और मेहनत हो, तो कोई भी इलाका विकास की नई कहानी लिख सकता है.

ये भी पढ़ें Election 3rd Phase: नक्सल इलाकों में हेलीकॉप्टर से भेजी गई पोलिंग पार्टी, 23 फरवरी को ग्रामीण चुनेंगे गांव की सरकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close