विज्ञापन

MP में वेदर सिस्टम पड़ा कमज़ोर, दो दिनों तक प्रदेश के शहरों में ऐसा रहेगा मौसम  

MP Weather: मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट नहीं है. दो दिनों के बाद फिर से स्ट्रांग सिस्टम बनेगा और एमपी के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. 

MP में वेदर सिस्टम पड़ा कमज़ोर, दो दिनों तक प्रदेश के शहरों में ऐसा रहेगा मौसम  

Weather News: मध्य प्रदेश में वेदर सिस्टम कमजोर पड़ने की वजह से असर दिखेगा. अगले दो दिनों तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट नहीं है. इसके बाद यानी 29 और 30 अगस्त को प्रदेश में बारिश के आसार हैं. आइए जानते हैं अगले दो दिनों तक आपके शहर में मौसम कैसा रहने वाला है. 

छुट्टी भी घोषित

भारी बारिश के कारण मध्य प्रदेश के कई जिले पानी-पानी हो गए. कई जगह बाढ़ के हालत बन गए. भारी बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं. लेकिन अब दो दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ़ रहेगा. यानी बारिश नहीं होने के आसार हैं. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इधर बारिश के चलते अलीराजपुर के कलेक्टर ने जिले में आज नर्सरी से आठवीं तक कस स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. 

ये भी पढ़ें 

ऐसा रहेगा इन शहरों का मौसम 

मौसम विभाग के मुताबिक़ प्रदेश के ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जबकि ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी में हल्की बारिश होने की सम्भावना हैं. वहीं झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. 

ये भी पढ़ें Janmashtami 2024: महाकाल की नगरी में कृष्ण भक्ति की धूम, CM यादव ने गाया छोटी-छोटी गइयां...


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bhind : तेज़ बारिश के पानी में डूब कर 2 मासूम की मौत, पास खड़े दोस्त नहीं कर पाए मदद
MP में वेदर सिस्टम पड़ा कमज़ोर, दो दिनों तक प्रदेश के शहरों में ऐसा रहेगा मौसम  
Ganesh Chaturthi 2024 Chintaman Siddh Ganesh Mandir Sehore, making an inverted swastika in the Peshwa period temple fulfils every wish
Next Article
Ganesh Chaturthi 2024: इस पेशवाकालीन मंदिर में उल्टा बनाया जाता है स्वास्तिक, चिंतामन गणेश हैं विराजमान
Close