
Madhya Pradesh Weather Report 17 December 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड का दौर जारी है. प्रदेश में लगातार तापमान गिर रही है. साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में सुबह कोहरा भी देखने को भी मिल रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. शनिवार की रात प्रदेश में सबसे ठंड स्थान उमरिया (Umaria) रहा. यहां का तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश का मौसम इन दोनों शुष्क बना हुआ है. आसमान में बदल नहीं होने के कारण धूप खिल रही है, जिसके चलते ठंड भी तेज हो गई है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
बीते दिन प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस उमरिया में दर्ज किया, जबकि पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं रीवा में पारा लुढ़ककर 7.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इसके अलावा गांव में 7.6 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में 8.7 डिग्री सेल्सियस, मंडल में 8.7 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर और दतिया में 9 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा और सीधी में 9.6 डिग्री सेल्सियस, सतना में 9.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 9.01 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 11.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्ज की गई. बीते दिन यहां का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा मंडल में 26.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 25.3 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 24.2 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 22 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में 21.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: 'महाकाल' की नगरी उज्जैन में मोहन यादव का भव्य स्वागत, सीएम की आभार रैली में उमड़ा जनसैलाब