
Timing at Madhya Pradesh School: मध्य प्रदेश में ठंड का सितम (Cold Wave) लगातार जारी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. इसके साथ ही प्रदेश के कई ज़िले कोहरे की आग़ोश में है. राजधानी भोपाल (BHopal) समेत पूरे मध्य प्रदेश में ऐसे कई ज़िले हैं, जहां पर सुबह से लगातार कोहरा छाया हुआ है. इसके साथ ही साथ कई जगहों पर विजिबिलिटी (Visivility) 50 मीटर से भी कम है. इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों को राहत देते हुए स्कूलों के खुलने का समय बढ़ा दिया है.
कोहरे को लेकर जारी किया गया अलर्ट
भोपाल में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग ने भी कई जगहों पर घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही सीधी, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी सीहोर, और भोपाल में हल्के से मध्यम कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में माध्यम से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
स्कूलों का बदल गया वक्त
यह भी पढ़ें- लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त मुख्यमंत्री मोहन यादव, संभागीय समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
जानिए- कहां रहा कितना तापमान
प्रदेश में तापमान में गिरावट के बीच छिंदवाड़ा में न्यूनतम तापमान 14.0, दमोह में 14.4, जबलपुर में 14.4, खजुराहो में 11.0, मंडला में 13.5, नरसिंहपुर में 11.8, नौगांव में 8.6, रीवा में 13.4, सागर में 12.2, सतना में 12.4, सिवनी मं 14.4, सीधी में 14.4, टीकमगढ़ में 15.0, उमरिया में 15.1, बैतूल में 14.0, भोपाल में 14.8, दतिया में 10.2, धार में 11.9 गुना में 13.6, ग्वालियर में 7.3, नर्मदापुरम में 15.6, इंदौर में 14.8, खरगोन में 12.8, रायसेन में 14.6, राजगढ़ में 12.0, उज्जैन में 15.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
यह भी पढ़ें-'CM न रहने पर होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब होती हैं जैसे गधे के सिर से सींग', छलका शिवराज का दर्द