Sidhi News : गुना (Guna) में हुए बस हादसे के बाद अब सीधी जिले में भी सख्ती बरती जा रही है. बसों की रियलिटी चेक करने सीधी (Sidhi) जिले के कलेक्टर खुद सड़क पर उतर गए. आधी रात तक वे खुद मौके पर मौजूद रहकर यात्री बसों की जांच की और कमियां मिलीं तो बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की है. जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय शुक्रवार की रात सोनांचल के बस स्टैंड पहुंच गए. वहां से गुजरने वाली बसों की जांच पड़ताल की. दस्तावेजों की जांच के दौरान में प्रदूषण के दस्तावेज नहीं मिले. साथ ही इमरजेंसी गेट ठीक नहीं मिला. इसके अलावा लाइसेंस भी नहीं पाया गया है. जिसके चलते राधा वल्लभ ट्रेवल्स के खिलाफ11000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है. कलेक्टर साकेत मालवीय के साथ सीधी एसडीएम निलेश शर्मा व नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे.
स्कूल बसों की यातायात पुलिस ने की जांच
शहर में काफी संख्या में स्कूल संचालित हैं. बच्चों को स्कूल तक लाने और उनके घरों तक ले जाने के लिए बसें लगी हुई हैं. यातायात पुलिस ने भी आकस्मिक तौर पर बसों की जांच की. जिसमें सीट बेल्ट सहित अन्य दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए हिदायत दी गई है. जागरुकता अभियान के साथ-साथ जांच का यह दौर जारी रहेगा. स्कूल संचालकों को पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया गया है कि बसों के संचालन के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक है. परिवहन विभाग के निर्देश के अनुसार बसों में सुविधा मुहैया कराई जाए. अन्यथा चालानी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्य मार्गों में वाहनों की हुई सघन जांच
मुख्य मार्ग सीधी सिंगरौली ,सीधी शहडोल एवं सीधी रीवा व सीधी मऊगंज रोड पर चलने वाली बसों की सघन जांच की गई.संबंधित थाना के अधिकारियों ने बसों को रोक कर उनके फिटनेस, परमिट, प्रदूषण एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान लापरवाही पर चालकों के खिलाफ 103600 रुपए की चालानी कार्रवाई भी की गई है.
ये भी पढ़ें Maihar News : आपसी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, जमकर भांजी लाठी और किया पथराव, वीडियो वायरल