Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सिहोंनिया थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में एक परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं, जब इकलौते बेटे और होने वाले दूल्हे जयसिंह तोमर की हत्या कर दी गई. 20 नवंबर को जयसिंह की शादी होनी थी, लेकिन अब उसके घर में शादी की तैयारियों की जगह मातमी सन्नाटा पसरा है.
रंजिश ने छीन ली खुशियां
जानकारी के मुताबिक, जयसिंह तोमर की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. आरोप है कि एक जिला बदर बदमाश और पूर्व सरपंच ने राजीनामा करने का दबाव बनाया था. जब जयसिंह ने समझौते से इनकार किया, तो तीन दिन पहले ही आरोपी के बेटे सहित आधा दर्जन लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल जयसिंह को पहले मुरैना के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में ग्वालियर रेफर किया गया. डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल
जयसिंह तोमर माता-पिता की इकलौती संतान था. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेसुध हो गईं, पिता की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. जिस घर में शहनाई बजनी थी, वहां अब सिर्फ सिसकियों की आवाजें गूंज रही हैं. रिश्तेदार और गांव वाले भी इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं.
आक्रोश और जाम से थमी सड़कें
मामले को लेकर गांव में भारी आक्रोश फैल गया. परिजनों और ग्रामीणों ने पुरानी कलेक्ट्रेट के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. मुरैना-अंबाह मार्ग से बड़ा गांव–सिहोनिया जाने वाले रास्ते को दो घंटे तक बंद रखा गया. प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी, जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मृतक के परिजनों ने प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने शस्त्र लाइसेंस देने और अतिक्रमित भूमि पर गौशाला बनाने की भी मांग रखी. पुलिस ने फिलहाल दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
शादी की तारीख बनी मौत की याद
20 नवंबर 2025 को जयसिंह की बारात निकलनी थी. शादी के कार्ड बंट चुके थे, घर में सजावट शुरू हो चुकी थी, लेकिन अब वही तारीख परिवार के लिए दर्दनाक याद बन गई है. जयसिंह की असमय मौत ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है.