Madhya Pradesh Attempt to Murder Case: मध्य प्रदेश के सतना शहर में मंगलवार देर रात एक ऐसी वारदात हुई जिसने लोगों को दहला दिया. यहां एक किराना व्यापारी को कार से कुचलने की कोशिश की गई और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
कार चढ़ाने की कोशिश
पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लालता चौक का है. आरोप है कि अतीक उर्फ़ बूचा नाम के व्यक्ति ने अचानक तेज रफ्तार कार से व्यापारी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की. पूरा मामला होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. पुलिस इस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
खाना खाने पहुंचे थे व्यापारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय विक्की सिंह रोज की तरह दुकान बंद करके मेघदूत होटल में खाना खाने गए थे. इसी दौरान उनकी किसी बात को लेकर बूचा से कहासुनी हो गई. विवाद तो थम गया, लेकिन इसी बहस ने आगे चलकर गंभीर रूप ले लिया.
होटल में खाना खाने के बाद जैसे ही विक्की बाहर निकले, बूचा कार लेकर वापस लौटा. उसने पीछे से तेज रफ्तार में विक्की को कुचलने की कोशिश की. अचानक हुए इस हमले में विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: नक्सलियों का हॉक फोर्स पर घात लगाकर हमला, दो बार वीरता पदक पा चुका जवान हुआ शहीद
पहले से चली आ रही रंजिश
बताया जा रहा है कि विक्की और बूचा के बीच पहले भी मनमुटाव रहा है. पुलिस को शक है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया. फिलहाल विक्की का उपचार जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी का सुराग मिल सके.
इलाके में दहशत का माहौल
देर रात हुए इस हमले से इलाके में डर का माहौल है. लोग यह देखकर हैरान हैं कि मामूली विवाद इतने खतरनाक रूप में बदल गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- World Dry Toilet Day: यहां सार्वजनिक शौचालय को लोगों ने कहा हैप्पी बर्थडे, फूल-माला से सजाया गया था टॉयलेट