विज्ञापन

Naxal Encounter: नक्सलियों का हॉक फोर्स पर घात लगाकर हमला, दो बार वीरता पदक पा चुका जवान हुआ शहीद

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर बुधवार सुबह नक्सलियों और एमपी की स्पेशल नक्सल-विरोधी हॉक फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए.

Naxal Encounter: नक्सलियों का हॉक फोर्स पर घात लगाकर हमला, दो बार वीरता पदक पा चुका जवान हुआ शहीद
एमपी की स्पेशल नक्सल-विरोधी हॉक फोर्स का जवान आशीष शर्मा.

Anti Naxal Operation: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर एमपी की स्पेशल नक्सल-विरोधी हॉक फोर्स (Hawk Force) की बुधवार सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए. 40 वर्षीय जवान को मुठभेड़ में कई गोलियां लगी थीं. आशीष शर्मा को दो वीरता पदक मिले थे और उन्हें बारी-बारी से प्रमोशन मिला था. वह फरवरी 2025 में बालाघाट जिले के रौंदा जंगलों में हुई एक बड़ी मुठभेड़ का अहम हिस्सा थे, जिसमें तीन वांछित महिला अपराधियों को मार गिराया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

मुठभेड़ वाला इलाका छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र स्थित कौहापानी के पास जंगल में है. इस जगह नक्सल के खिलाफ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस का संयुक्त अभियान चल रहा था.

घात लगाकर किया था हमला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों की संयुक्त पार्टी तलाशी अभियान पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर फोर्स पर हमला कर दिया. फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों तरफ से कई घंटे तक गोलीबारी चलती रही थी. इसी दौरान कई गोलियां इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को लग गई थीं.

उन्होंने बताया कि घायल पुलिस अधिकारी को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अब भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है

ये भी पढ़ें- नक्सलवाद पर गहरी चोट जारी, एनकाउंटर के बाद आंध्र प्रदेश में 50 नक्सली गिरफ्तार; कमांडर लखमा भी शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close