Madhya Pradesh News: भोपाल में BCLL की बस से सफ़र करने वाले यात्रियों की मुश्किलें जल्द ख़त्म होने वाली है. दरअसल, तकरीबन पिछले एक महीने से बंद 136 सिटी बसें वापस सड़कों पर लौट आई है. इसके साथ ही शहर में अब सिटी बसों की संख्या एक बार फिर से 386 हो गई है. NDTV MPCG ने प्रमुखता के साथ यात्रियों की परेशानी को उठाया था. इसके बाद RTO और BCLL के बीच में वार्ता के बाद 386 बसों को फिर से चलाने का फैसला लिया गया है.
हालांकि, बसों के दोबारा संचालन शुरू होने के साथ ही नौ रूटों के दायरे घटा दिए गए हैं, जिसके चलते हैं नगर निगम सीमा के बाहर अब सिटी बसें नहीं जा सकेंगी. लेकिन, TR-4 और TR-4 B रूट की बसें नगर निगम सीमा से बाहर मण्डीदीप तक चल सकेंगी. दरअसल, यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि, सिटी बसों का सबसे बड़ा रूट यही है. बड़ी संख्या में लोग यहां यात्रा करते हैं.
इसलिए थमे थे बसों के पहिए
दो साल पहले सरकार की ओर से ही सीमा के बाहर बस ऑपरेट करने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद सीमा के बाहर ट्रैवल करने वाले यात्रियों से भी लोकल किराया ही वसूला जा रहा था, लेकिन बाद में इन बसों का परमिट क्षेत्रीय परिवहन ने इंटरसिटी परमिट से जोड़ दिया था, जिसके कारण BCLL पर RTO ने 1.90 करोड़ का टैक्स बढ़ा दिया था, जिसके कारण परमिट नहीं मिला और बस बंद हो गई थी. अब बस रूट के दायरे कम कर दिए गए हैं, दायरे के बाहर अब बसें तभी संचालित होंगी, जब डिमांड आएगी और परमिट लेकर ही बसों का संचालन हो सकेगा.
ये भी पढ़ें-पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए MP और राजस्थान के बीच हुआ एमओयू, दो दशक से लंबित था मामला
ग़ौरतलब है कि एक जनवरी से इन बसों के पहिए थमे हुए थे, जिसके कारण जनता काफ़ी ज़्यादा परेशान हो रही थी. कोचिंग आने-जाने वाले छात्र, कॉलेज छात्र और BCLL की बसों से रोज़ाना पास लेकर सफ़र करने वालों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को समय पर बस नहीं मिलने से लेकर कई तरह की परेशानियां थीं. लिहाजा, इस फैसले के बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा में बाकी हैं सवा 2 साल, क्या फिर भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह? सुनें जवाब