विज्ञापन

छतरपुर में शीतलहर: 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट, ठंड से एक व्यक्ति की मौत, स्कूलों-आंगनबाड़ी केद्रों के समय में बदलाव

Madhya Pradesh Weather: बुंदेलखंड के सभी जिलों में 48 घंटे की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूल आंगनवाड़ी का समय परिवर्तन किया गया है. कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है अपने खेत के मेड़ पर धुआं करें. वहीं कलेक्टर ने नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत को चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

छतरपुर में शीतलहर: 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट, ठंड से एक व्यक्ति की मौत, स्कूलों-आंगनबाड़ी केद्रों के समय में बदलाव

School Opening Time Change in Chhatarpur: बुंदेलखंड में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. छतरपुर ही नहीं पूरे बुंदेलखंड के जिले शीतलहर की चपेट में हैं. ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे से लोगों और जानवरों की परेशानियां हो रही हैं. वही मौसम विभाग ने बुंदेलखंड के सभी जिलों में 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस बीच श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

छतरपुर जिले के स्कूलों का बदल गया समय

छतरपुर जिले में आंगनवाड़ी और स्कूलों का समय बदल दिया गया है, जो स्कूल सुबह 7:00 बजे से खुलते हैं, उनके समय में बदलाव करते हुए सुबह 9:00 बजे और आंगनवाड़ी खुलने का समय 10:00 बजे कर दिया गया है.

इन जिलों में ठंड का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बुंदेलखंड के छतरपुर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना और उत्तर प्रदेश के महोबा बांदा आदि जिलों में घना कोहरा छाए हुए है. ऐसे में इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह और रात के समय इन जिलों की दृश्यता बेहद कम हो गया है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है.

जम गईं ओस की बूंदें

दरअसल, रात को घना कोहरा देखने को मिला. विजिबिलिटी घटकर करीब 20 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कत हुई. शीतलहर इतनी तेज रही कि पौधों और मकड़ी के जालों पर ओस की बूंदें जम गईं.

छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने जारी की एडवाइजरी

वहीं छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, कोहरे वाली क्षेत्रों में सुबह के समय वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसमें कहा गया है कि घने कोहरे के कारण ड्राइवर गाड़ी ना चलाएं... संभव हो तो घर से ना निकले. अगर कोई जरूरत पड़े तो पुलिस को कॉल करें या संपर्क करें जिससे आपकी सहायता की जा सके.

कृषि विभाग के अधिकारी ने किसानों को दी ये सलाह

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर बना रहेगा, जिसका प्रभाव कृषि फसलों पर भी पड़ सकता है. वैज्ञानिक व कृषि विभाग के अधिकारी के के वेद ने किसानों को सलाह दी है कि वो खेत की मेड़ पर धुआं करें, जिससे खेत में लगी हुई फसल की नुकसान की संभावनाएं कम हो जाती है.

छतरपुर कलेक्टर पथ जायसवाल ने स्कूल और आंगनबाड़ी का समय बदलकर दिया है. साथ ही नगर पालिका और ग्राम पंचायत को नहर चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: Success Story: रात की चौपाल से स्कूल की क्लास तक... जहां पोस्टिंग वहां किया कमाल, CM मोहन भी इनके कायल, जानें इस IAS अधिकारी की प्रेरणादायक कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close