Susner District Panchayat By-election: मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 सुसनेर–सोयत क्षेत्र का उपचुनाव राजनीतिक तौर पर बेहद अहम बन गया है. 29 दिसंबर 2025 को मतदान होना है, जबकि प्रचार 27 दिसंबर को थम चुका है. मतगणना 2 जनवरी 2026 को की जाएगी.
कुछ माह पूर्व जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 के सदस्य नारायणसिंह के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी. जैसे ही उपचुनाव की घोषणा हुई, वैसे ही इस सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई. चुनाव भले ही एक वार्ड का हो, लेकिन इसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में साफ दिखाई दे रहा है.
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद कांग्रेस ने तेजी दिखाते हुए कैलाश पाटीदार को अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके विपरीत भाजपा लंबे समय तक ‘रुको और देखो' की स्थिति में रही, जिससे पार्टी कोई अधिकृत उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी. यही असमंजस अब भाजपा के लिए गुटबाजी की बड़ी वजह बन गया है.

Susner District Panchayat By-election in Agar Malw Madhya Pradesh
भाजपा के दो पूर्व विधायक और दो पूर्व जिलाध्यक्ष आमने-सामने आ गए हैं. एक ओर पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह बरखेड़ी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कालूसिंह सिसौदिया के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार और पूर्व जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर मथुराबाई मोहनसिंह गुंदलावदा के लिए मैदान में डटे हैं.
मथुराबाई के पति मोहनसिंह पूर्व में भाजपा के सोयत मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं. इस तरह यह चुनाव कांग्रेस बनाम भाजपा से आगे बढ़कर कांग्रेस बनाम भाजपा बनाम भाजपा की शक्ल ले चुका है. दिलचस्प बात यह है कि पूरे परिदृश्य में भाजपा का संगठनात्मक ढांचा लगभग नदारद नजर आ रहा है.
कांग्रेस की ओर से जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजयालक्ष्मी तंवर कैलाश पाटीदार के समर्थन में सक्रिय हैं, वहीं सुसनेर के मौजूदा कांग्रेस विधायक भैंरूसिंह परिहार की चुप्पी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. माना जा रहा है कि यह उपचुनाव कांग्रेस के भीतर भी आगामी विधानसभा चुनाव के संकेत दे रहा है.

Susner District Panchayat By-election in Agar Malw Madhya Pradesh
प्रचार के दौरान उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर रहे. जनसंपर्क के दौरान एक-दूसरे पर तीखे शब्दबाण चले, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. भाजपा ने इस चुनाव में पूरी तरह ‘फ्री फॉर ऑल' का फार्मूला अपनाया है.
सुसनेर विधानसभा सीट सौंधिया बाहुल्य मानी जाती है. भाजपा के दोनों गुटों के उम्मीदवार इसी समाज से आते हैं, जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कैलाश पाटीदार पाटीदार समाज से ताल्लुक रखते हैं. वर्ष 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह और मुरलीधर पाटीदार एक-दूसरे को शिकस्त दे चुके हैं, जिससे यह मुकाबला और भी रोचक हो गया है.
प्रचार थमा, आज सामग्री वितरण, कल मतदान
जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 सुसनेर–सोयत क्षेत्र में कुल 48,157 मतदाता 87 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान सामग्री का वितरण 28 दिसंबर को आईटीआई कॉलेज सुसनेर में बनाए गए स्ट्रांग रूम से किया जाएगा. मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.
Read More: मनरेगा विवाद पर शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले-न नीयत थी न नीति, आज बहा रही है घड़ियाली आंसू