विज्ञापन

Train Canceled: छत्तीसगढ़ में इतवारी पैसेंजर समेत 8 ट्रेनें रद्द, रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

Train Canceled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रायपुर रेल मंडल के हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर डी-लॉन्चिग के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 

Train Canceled: छत्तीसगढ़ में इतवारी पैसेंजर समेत 8 ट्रेनें रद्द, रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

Train Canceled: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच किमी 785/23-25 पर लेवल क्रॉसिंग संख्या 394 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग की सुविधा के लिए रिलीविंग गर्डरों को डी-लॉन्चिग कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा.इस कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 

रद्द होने वाली गाड़ियां :- 

  • दिनांक 11 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
  •  दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • दिनांक 11 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • दिनांक 11 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • दिनांक 11 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 58205 रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • दिनांक 12 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • दिनांक 12 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी:- 

दिनांक 11 जनवरी, 2026 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी. इसी दिन गाड़ी संख्या  68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान यह गाड़ी बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी. इसलिए यह गाड़ी गोंदिया और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें "7 करोड़ का धान चूहे- कीड़े खा गए..." झूठा बयान देने वाले DMO को नोटिस, प्रभारी को कलेक्टर ने किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें रिटायर्ड CS अमिताभ जैन बने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त, दो अन्य की भी हुई नियुक्तियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close