
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vididha) में पुलिस ने आरोपियों का भरे बाजार जुलूस निकाला. इस जिले के तहसील गंजबासोदा में पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को पहले तो काला नकाब पहनाया, फिर उसके बाद उनका जुलूस निकाला गया. इन आरोपियों से पुलिस ने नारे भी लगवाए कि जुर्म करना पाप है , पुलिस हमारी बाप है.
इन आरोपियों ने गंजबासोदा में एक युवक की डंडों से मारकर कर दी थी हत्या
इन चार युवकों ने बड़ी बेरहमी के साथ एक युवक की हत्या कर दी थी. इन्होनें उस युवक को डंडों से पीट- पीट कर ही मार डाला था. इन आरोपियों का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केवल 24 घंटे के अंदर ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिर पुलिस ने अपराधियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से इन का जुलूस भी निकाला. इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़े रणदीप सुरजेवाला ने MP में किया जीत का दावा, कहा- कांग्रेस 135 से अधिक सीट जीतकर बनाएगी सरकार
जिले भर में बड़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने उठाया ये कदम
भले ही पुलिस क्राइम कम करने के लिए आरोपियों का जुलूस निकालकर एक संदेश दे रही हो पर दूसरी तरफ जिले में क्राइम की संख्या में हर दिन इज़ाफा होता जा रहा है. इससे पहले गंजबासोदा में आरोपियों ने खुलेआम शहर में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी. बैंक के बाहर पैसा लूटने की वारदात भी गंजबासोदा तहसील में ही घटित हुई थी. शायद पुलिस के इस कदम के बाद यहां के अपराधियों में पुलिस, कानून का खौफ बढ़ें.