
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड जीत पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक कार्टून साझा करके विद्वेष फैलाने के आरोप में फेसबुक के एक यूजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की शिकायत पर उठाया कदम
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता राजपाल जोशी की शिकायत पर 'रोशन यादव जीकेपी अहीर' के नाम से चलाए जा रहे फेसबुक खाते के उपयोगकर्ता के खिलाफ गुरुवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (दो) (विभिन्न वर्गों में विद्वेष पैदा करने वाले कथन), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता जोशी का आरोप है कि सम्बंधित फेसबुक खाते के उपयोगकर्ता ने राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की पृष्ठभूमि में तीन दिसम्बर को इस सोशल मीडिया मंच पर कार्टून साझा किया जिसमें जनेऊ पहने एक व्यक्ति को संघ के गणवेश में आपत्तिजनक रूप से चित्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें Jabalpur News : फेसबुक पर LIC रिटायर्ड बुजुर्ग को दोस्ती पड़ी भारी, अश्लील वीडियो बनाकर ₹69 लाख हड़पे
पुलिस पता लगा रही है कि कौन चला रहा था फेसबुक एकाउंट
संघ के स्वयंसेवक ने आरोप लगाया कि यह कार्टून समाज के दो तबकों में विवाद उत्पन्न करके विद्वेष फैलाने की सोची-समझी साजिश के तहत साझा किया गया. मल्हारगंज पुलिस थाने के प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया ने बताया कि जोशी की दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आरोपों की छानबीन की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा, 'हम पुलिस के साइबर दस्ते की मदद से पता लगाएंगे कि सम्बंधित फेसबुक खाता कौन व्यक्ति चला रहा था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे.'