
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में एक कार द बर्निंग कार (The Burning Car) बन गई. यहां के एक इलाके में चलती हुई कार में आग लग गई. जिसके बाद ये कार धूं-धूं कर जलने लगी. दूर से ये कार आग का गोला नजर आ रही थी. इस कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हादसे के वक्त इस कार में इसका ड्राइवर ही मौजूद था. गनीमत यह रही कि कार का ड्राइवर समय रहते ही गाड़ी से बाहर कूद गया था. जिससे उसकी जान बच गई. ड्राइवर तो हल्की फुल्की चोटें ही आई हैं.
अचानक की आग लगी कार अपने आप ही चलने लगी
ये घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के सात नंबर बस स्टॉप की है. जलने वाली कार नैनो कार है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी में आग लगने के बाद कार खड़ी हो गई थी लेकिन थोड़ी देर बाद वो अचानक चलने लगी और दूसरी तरफ पहुंच गई, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए.

धूं धू कर जली कार, भोपाल के एक क्षेत्र की घटना
ये भी पढ़ें MP हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, अब CJE में OBC को भी SC-ST की तरह मिलेगी न्यूनतम पात्रता अंक में छूट
गाड़ियों की समय पर सर्विस कराते रहना चाहिए
इस घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे ये सबक मिलता है कि गाड़ियों की समय पर सर्विस कराते रहना चाहिए. और कार चलाते समय आवश्यक सावधानी भी बरतनी चाहिए. और अगर इस तरह की घटना हो भी जाए तो संयम से काम लेना चाहिए, साथ ही जल्दी से जल्दी गाड़ी से बाहर आने की कोशिश करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश चुनाव में 2000 से ज्यादा प्रत्याशियों की जमानत खतरे में, जानें क्या होता है जमानत जब्त का मतलब