विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2024

Madhya Pradesh News: गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, क्लीनिक को किया सील

जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को जूना की दीक्षा कुर्मी की झोलाछाप डॉक्टर अजय राय के इंजेक्शन लगाने के तत्काल बाद मौत हो गई थी, मृत बच्ची के परिजनों ने बंगाली डॉक्टर अजय राय पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया था.

Madhya Pradesh News: गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, क्लीनिक को किया सील
स्वास्थ्य विभाग ने सील किया क्लीनिक

Madhya Pradesh News: सागर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बेहद खराब है ,ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डर के लोगों का इलाज कर रहे हैं. जब किसी भी प्रकार की कोई घटना हो जाती है तो कार्रवाई के नाम पर स्वास्थ्य विभाग नोटिस देकर सिर्फ औपचारिकता पूरी करता है और फिर भूल जाता है. जिसके बाद फिर से झोला छाप डॉक्टर लोगों का इलाज करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. अगर स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता तो इस तरह की घटना बार-बार नहीं होती.

शिकायत के बाद की स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई

सागर जिले की रहली तहसील के जूना ग्राम में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से एक बच्ची की मौत हो गई थी, परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया था. जिससे बच्ची की मौत हुई थी. परिजनों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने के लिए जूना गांव पहुंचा.

ये भी पढ़ें Bollywood News : विक्रांत मैसी ने TVF के एस्पिरेंट्स को बताया अपना सबसे फेवरेट कंटेंट! जानिए और क्या कहा

परिजनों का आरोप गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को जूना दीक्षा कर्मी को झोलाछाप डॉक्टर अजय राय के इंजेक्शन लगाने के तत्काल बाद मौत हो गई थी, मृत बच्ची के परिजनों ने बंगाली डॉक्टर अजय राय पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया था, घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जूना गांव जाकर क्लीनिक का निरीक्षण किया और डॉक्टर के क्लीनिक से इंजेक्शन सहित कुछ एक्सपायरी डेट की दवाईयां जब्त की, साथ ही क्लीनिक को भी सील कर दिया. मौके पर डॉक्टर अजय राय नहीं मिले. इस घटना के बाद जूना के कई अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों के डॉक्टरों को भी नोटिस जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें Dantewada: साढ़े 7 किमी की सड़क को 14 भागों में बांटकर कर रहे थे भ्रष्टाचार का खेल, खुलासा हुआ तो कलेक्टर ने जारी किया नोटिस...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close