Madhya Pradesh News: हर साल की अपेक्षा इस साल विदिशा सब्जी मंडी में लहसुन की खपत बहुत कम नजर आ रही है. अचानक विदिशा सब्जी मंडी में लहुसन के दाम 400 रुपए किलो पहुंच जाने से व्यापारी और आम जनता हैरान हैं. व्यापारी कहते हैं एक दिन में दस किलो की खपत वाला लहसुन आज 3 से 4 किलो ही बिक पा रहा है. वहीं खरीददार बता रहे हैं लहसुन के दामों में आग लगने से अब उन्हे 50 से 100 ग्राम से काम चलाना पड़ रहा है.
लहसुन को सड़कों पर फेंक दिया
नारायण सिंह कुशवाह सब्जी मंडी में लहसुन के थोक और फुटकर विक्रेता हैं. ये कई साल से लहसुन का व्यापार कर रहे हैं. ये बताते हैं कि पहली बार लहसुन के दामों में एकदम से उछाल आने से चकित हैं. यहां लहसुन एक समय दस रुपए किलो भी बिका था, अधिक मात्रा में होने के कारण सही दाम नहीं मिले थे तो किसानों ने लहसुन को सड़कों पर फेंका था.
लहसुन की कम पैदावार होने से आया दामों में उछाल
नारायण सिंह, लहसुन के दामों में उछाल का दूसरा कारण लहसुन की कम पैदावार मानते हैं. अधिकतर किसानों ने लहसुन की खेती करना बंद कर दिया है. यही लहसुन के दाम बड़ने का एक बड़ा कारण है. श्रावण कुमार 20 साल से लहसुन बेच रहे हैं. बताया जा रहा है सर्दियों में हर साल लहसुन की खपत अच्छी होती थी. लहसुन के दाम बढ़ने से खपत कम हो गई. अब दस में से दो ही ग्राहक लहसुन खरीद रहे हैं. नीरज शर्मा सांची के निवासी है हर दिन मंडी में सब्जी खरीदने आते हैं. लहसुन के दाम बढ़ने से वो हैरान हैं वो कहते हैं पहले आधा किलो के करीब घर में लहसुन जाता था अब 100 ग्राम से 250 ग्राम लहसुन से काम चलाना पड़ रहा है. लहसुन के दाम बड़ने से घर का बजट भी पूरी तरह से गड़बड़ा गया है.
ये भी पढ़ें PM मोदी ने झाबुआ को दी 7,550 करोड़ की सौगात, इन विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास