विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 02, 2023

Bhopal AIIMS: ब्रेन के ऑपरेशन के दौरान मरीज बजाता रहा पियानो, हौसला देख डॉक्टर भी रह गए दंग

Brain Tumor Operation: बिहार के बक्सर जिले का रहने  वाला 28 वर्षीय युवक बार-बार दौरे पड़ने की समस्या के बाद भोपाल एम्स के न्यूरोसर्जरी ओपीडी में आया था. जहां प्रो.अमित अग्रवाल, डॉ. आदेश श्रीवास्तव, डॉ. सुमित राज और डॉ. प्रदीप चौकसे ने मशवरा कर युवक की कमजोर होने के जोखिम को देखते हुए वेक क्रेनायोटॉमी करने का फैसला किया.

Read Time: 3 min
Bhopal AIIMS: ब्रेन के ऑपरेशन के दौरान मरीज बजाता रहा पियानो, हौसला देख डॉक्टर भी रह गए दंग
हुआ अनोखा ऑपरेशन

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एम्स (AIIMS) के डॉक्टर्स ने तो कमाल ही कर दिया. यहां के डॉक्टरों ने मरीज का सफल अवेक क्रैनियोटॉमी ऑपरेशन कर दिया और इस दौरान मरीज पूरे होश-ओ-हवाश में  पियानो बजाता रहा. इसके साथ ही मरीब ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

ऑपरेशन के दौरान होश में था युवक 

  दरअसल, भोपाल (Bhopal) स्थित एम्स हॉस्पिटल (AIIMS Hospital) के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक युवक का अवेक क्रेनियोटोमी ऑपरेशन किया गया. इस दौरान हैरान करने वाली बात ये रही कि इस ऑपरेशन के दौरान ये युवक पूरी तरह से होश में था. इस युवक के दिमाग का ट्यूमर मोटर क्षेत्र के एकदम पास था. ऐसे में जब इसका ऑपरेशन किया जा रहा था, तब मरीज को सामान्य एनेस्थीसिया में ऑपरेशन करने पर कमजोरी होने की संभावना थी. इस वजह से ये ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन युवक ने भी इस ऑपरेशन में डॉक्टरों की खूब मदद की और वह ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह से होश में रहा. सर्जरी के दौरान इस युवक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, इतना ही नहीं उसने पियानो भी बजाया और मंदिर में आरती के समय बजाए जाने वाले मंजीरे भी बजाए.

सफलतापूर्वक निकाला गया ट्यूमर

हैरान करने वाली बात ये है कि पूरे ऑपरेशन के दौरान पेशेंट बिलकुल भी नहीं घबराया. वह एकदम सुकून के साथ ऐसे सर्जरी करता रहा, जैसे वह कटिंग करा हो. उसने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते डाॅक्टर्स को सर्जरी करने में मदद की. इसकी वजह से डॉक्टर्स ने युवक के दिमाग से सफलतापूर्वक ट्यूमर को निकाल कर अलग कर दिया.

  

बिहार के बक्सर जिले का रहने  वाला 28 वर्षीय युवक बार-बार दौरे पड़ने की समस्या के बाद भोपाल एम्स के न्यूरोसर्जरी ओपीडी में आया था. जहां प्रो.अमित अग्रवाल, डॉ. आदेश श्रीवास्तव, डॉ. सुमित राज और डॉ. प्रदीप चौकसे ने मशवरा कर युवक की कमजोर होने के जोखिम को देखते हुए वेक क्रेनायोटॉमी करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: PM मोदी कांकेर में रैली को करेंगे संबोधित, यहां जानिए शेड्यूल

मरीज ने बजाया पियानो

डॉ. सुमित राज ने बताया कि डॉ.अमोल मित्तल और डॉ. रंजीत के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को किया. क्रेनियोटोमी के बाद ट्यूमर देखा गया. जब ट्यूमर को बाहर निकाला गया, उसी समय मरीज को पियानो बजाने के लिए कहा गया, सर्जरी की पूरी प्रक्रिया के दौरान डॉक्टर लगातार मरीज से बात करते रहे.

सर्जरी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पेशेंट अपने शरीर के अंगों को आसानी से हिला पा रहा था, इसमें डॉ. आशुतोष कौशल और डॉ. अनुपमा की एनेस्थीसिया टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: MP Election : इन 5 अंचलों से तय होती है मध्यप्रदेश की सत्ता, जानिए 2 क्षेत्रों की पूरी कहानी आंकड़ों की जुबानी...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close