Madhya Pradesh News: बीजेपी को वोट करने के बाद जिस महिला को उसके देवर ने पीटा था. उस मामले पर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने संज्ञान लिया है. यही नहीं पीड़ित महिला को शिवराज सिंह ने सीएम हाउस बुलाया और उससे पूरा मामला जानने की कोशिश की. वहीं, सीएम ने महिला को पूरा आश्वासन दिया कि, उसे बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. मामले में आरोपी देवर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore District) से एक खबर आई थी. जिसमें एक मुस्लिम महिला के देवर ने इसलिए पिटाई की थी कि, महिला ने बीजेपी को वोट दिया था. वोट की बात पता चलने पर उसका देवर उससे नाराज हो गया था. पहले उसने अपनी भाभी के साथ गाली गलौज की, और बाद में इस महिला के साथ मारपीट कर दी.
ये भी पढ़ें MP Election 2023 : सीधी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की आस, 2003 से अब तक नहीं बना कोई मंत्री
सीएम शिवराज ने पीड़ित महिला को बुलाया सीएम हाउस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जब ये जानकारी मिली कि भाजपा को वोट देने पर लाड़ली बहना के साथ मारपीट की गई है. उसे परिवार के सदस्यों द्वारा भाजपा को वोट देने पर प्रताड़ित किया गया है, तो सीएम शिवराज ने समीना बी को मुख्यमंत्री निवास बुलाकर उससे बात की और उसका हाल जाना. साथ ही उसे सुरक्षा और सम्मान देने के लिए आश्वस्त किया.
आरोपी को किया गिरफ्तार
मारपीट का शिकार हुई समीना बी ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपने साथ हुई मारपीट की पूरी जानकार दी. समीना बी ने बताया कि भैया आपने मेरे और मेरे बच्चो की चिंता की है, इसलिए मैं आगे भी भाजपा को वोट दूंगी. इस घटना के मुख्य आरोपी महिला के देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.