Land Dispute Fight: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह जमीन को लेकर ऐसा विवाद भड़क उठा कि दोनों पक्षों में लाठी, डंडों और कुल्हाड़ियों से जमकर मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस झगड़े में 24 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खेत के सीमांकन से विवाद शुरू
कायन गांव में सुबह करीब 11 बजे लल्लू अहिरवार का परिवार खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान मोहन चढ़ार और उसके परिजन वहां पहुंचे और काम बंद कराने लगे. मोहन चढ़ार का कहना था कि विवादित खेत उसका है. वहीं लल्लू अहिरवार का दावा है कि आरआई, पटवारी और तहसीलदार द्वारा मशीन से किए गए सीमांकन में यह खेत उसके नाम निकला है. इसी बात पर दोनों के बीच बहस बढ़ गई.
लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हुआ हमला
बात सिर्फ बहस तक नहीं रुकी. दोनों पक्षों के लोग देखते-देखते बड़ी संख्या में जमा हो गए और विवाद हिंसा में बदल गया. तीन दर्जन से ज्यादा लोग लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों के साथ आमने-सामने आ गए. मारपीट में दोनों तरफ से लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें कई गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जांबाज शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि, फूट-फूट कर रोये पुलिस अधीक्षक- VIDEO
वीडियो वायरल होते ही पुलिस की सक्रियता बढ़ी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. गुलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और मौके की स्थिति के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मामला
गुलगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग दो-दो दर्जन लोगों पर BNS की कई गंभीर धाराओं 191(2), 191(3), 190, 296(वी), 115(2), 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि यह हिंसक झगड़ा जमीन के पुराने विवाद का नतीजा है.
ये भी पढ़ें- शहीद जवान की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे CM मोहन यादव, जनवरी में थी शादी; नक्सलियों से मुठभेड़ में गई थी जान
एक पक्ष के घायल और आरोपी
- घायल: ब्रजकिशोर चढ़ार, लक्ष्मन, मोहन, जगदीश, किट्टू, शांति बाई, रावेंद्र, सुरेंद्र, देवेंद्र, रामदेवी
- आरोपी: लल्लू अहिरवार, किसना, संतोष, कमलेश, हरप्रसाद, कल्लू बाई, मल्लू बाई, आरती, चम्पा
दूसरे पक्ष के घायल और आरोपी
- घायल: संतोष अहिरवार, लल्लू, कमलेश, रामाकिशन, लाड़कुंवर, चम्पा, कल्लू बाई, आरती
- आरोपी: मोहन चढ़ार, जगदीश, बाबू, लक्ष्मन, रावेंद्र, कलू, अनिल, सुरेंद्र, महेश, छोटू, देवेंद्र, गुलाब बाई, किट्टू, शांति माया, रामवती, छोटू