मध्य प्रदेश पुलिस के बहादुर जवान आशीष शर्मा को गुरुवार दोपहर बाद अंतिम बिदाई दी जाएगी. उनकी अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे. ग्रामीणों को जब से उनके शहीद होने की सूचना मिली है, तब से गांव में मातम पसरा हुआ है. पार्थिव शरीर अभी गांव बोहानी पहुंचा नहीं है और लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंच गए हैं.
अभी बालाघाट जिले में याद में अंबेडकर चौक से पुलिस लाइन तक शहीद आशीष शर्मा की श्रद्धांजलि यात्रा निकाली जा रही है. इस दौरान हॉक फोर्स के साथी जवानों की आंखों आंसू हैं. पुलिस लाइन में अमर शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक सलामी दी गई. यहां से पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद नरसिंहपुर रवाना कर दिया जाएगा, जो दोपहर 1-2 बजे बीच पहुंचेगा.

अंतिम यात्रा में सीएम डॉ मोहन यादव के अलावा कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, उदय प्रताप सहित करीब आठ से दस आईपीएस भी अंतिम विदाई में शामिल होंगे.
नक्सली मुठभेड़ में हो गए थे शहीद
एमपी पुलिस की हॉक फोर्स में तैनात निरीक्षक आशीष शर्मा 19 नवंबर की सुबह नक्सलियों की मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर एमपी की स्पेशल नक्सल-विरोधी हॉक फोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा और उनकी टीम बुधवार सुबह नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. उसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें कई गोलियां आशीष शर्मा को लगीं, जिसमें वो शहीद हो गए.

दो बार जीता वीरता पदक
आशीष शर्मा का चयन आरक्षक के रूप में हुआ और 2016 में वे विशेष सशस्त्र बल में शामिल हुए. आशीष शर्मा ने 2018 में हॉक फोर्स ज्वाइन की. नक्सल ऑपरेशनों में बहादुरी के लिए भारत सरकार उन्हें दो बार वीरता पदक से सम्मानित कर चुकी है. उनकी बहादुरी के कारण उन्हें दो बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिला था. मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें सम्मानित किया था.

फरवरी 2025 में बालाघाट के रौंदा जंगल में एक ऑपरेशन के दौरान आशीष शर्मा और उनकी टीम ने चार नक्सलियों को ढेर किया था. इससे पहले भी उनकी टीम तीन नक्सलियों को मार चुकी थी.
ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा: इनके हाथों हुए वो एनकाउंटर, जिनकी हॉक फोर्स वाले आज भी करते हैं पढ़ाई, जल्द होनी थी शादी?

जनवरी में होने वाली थी शादी
शहीद आशीष शर्मा मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बोहानी गांव के निवासी थे. उनकी उम्र 31 साल 9 महीने थी. जनवरी 2026 में उनकी शादी होने वाली थी. अब 20 नवंबर 2025 को उनके गांव बोहानी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें- Ashish Sharma Shaheed: जनवरी में दूल्हा बनने वाले थे, शहादत से सूनी हुईं वो गलियां जहां से गुजरनी थी बारात