
Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर से गोली चली है. एक युवती को पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक जिले के राज होली नाला के किनारे रहने वाली युवती आरती अपने घर पर अकेली थी. उसके घर के लोग बाहर गए हुए थे. शनिवार की रात करीब 8:30 बजे तीन युवकों ने मौके का फायदा उठाया. युवती के घर के बाहर आए और गोलियां चलाई. इनमें से एक गोली युवती के पेट पर लग गई.
ये भी पढ़ें Mauganj Violence : ASI की मौत, तहसीलदार घायल... सियासत शुरू, PCC चीफ ने सरकार पर दागे ये गंभीर सवाल
पुलिस जांच में जुटी
इधर इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवकों ने युवती पर हमला क्यों किया कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचाकर रख दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. युवती से भी पूछताछ की जा रही है. पूरी जांच के बाद ही हमले का कारण स्पष्ट हो सकेगा. बताया जा रहा है कि घायल युवती नगरपालिका के कर्मचारी की बेटी है. बता दें कि गोली की घटनाएं यहां पहली बार नहीं है. बल्कि यहां अक्सर गोलीबारी की घटनाएं सामने आती हैं. इसे लेकर क्षेत्र में दहशत भी है.
ये भी पढ़ें हथकड़ी पहनाकर प्रेमिका को घर पर रखता था पुलिस वाला, पति मिलने पहुंचा तो कर दिया जानलेवा हमला