
Mauganj Violence: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हुई घटना के बाद कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार नहीं जंगलराज चल रहा है.
कानून व्यवस्था बेहद गंभीर
मऊगंज जिले में हुई घटना के बाद प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. इस पूरे मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद गंभीर, चिंताजनक और बदत्तर हो चुकी है.मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में पहले एक युवक को बंधक बना लिया जाता है! मौके पर पहुंची पुलिस को भी पीटा गया, जिसमें एक ASI की दुःखद मृत्यु हो गई.
मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में एक युवक को बंधक बनाकर पीटा गया! मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हुए हमले में एएसआई की मौत हो गई है!@DrMohanYadav51 जी,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 15, 2025
जंगलराज से भी बदतर हुई मप्र की कानून व्यवस्था में अब तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं है! सबसे असफल गृहमंत्री का तमगा… pic.twitter.com/nUusA1KR7E
पटवारी ने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में अराजकता चरम पर है, सरकार नहीं जंगलराज चल रहा है. बेफिक्र सरकार के बेशर्म गृह मंत्री ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. सरकार को अब तक जनता की फिक्र नहीं थी, पर अब तो जनता की सुरक्षा के जिम्मेदार पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं बच रहे हैं.
ये भी पढ़ें हथकड़ी पहनाकर प्रेमिका को घर पर रखता था पुलिस वाला, पति मिलने पहुंचा तो कर दिया जानलेवा हमला
ये है मामला
दरअसल शनिवार को दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची थी. यहां आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम को घेरकर लाठी, डंडों और पत्थरों से पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई की मौत हो गई है. जबकि तहसीलदार घायल हुए हैं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें Mauganj Controversy : सीधी और रीवा से मऊगंज भेजा गया विशेष बल, सतना अलर्ट मोड पर ; गांव में धारा 144 लागू